बालों को सुंदर और शाइनी बनाने के लिए यूं करें कॉफी का इस्तेमाल
कॉफी हमारी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है। चाहे डेट पर जाना हो या फिर बोझिल काम के बीच में कुछ एनर्जी चाहिए, हो हर कोई कॉफी पसंद करता है। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि कॉफी सिर्फ आपको रिफ्रेश करने के लिए ही नहीं, बल्कि आपके बालों को सुंदर बनाने के काम भी आ सकती है।

कॉफी हमारी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है। चाहे डेट पर जाना हो या फिर बोझिल काम के बीच में कुछ एनर्जी चाहिए, हो हर कोई कॉफी पसंद करता है। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि कॉफी सिर्फ आपको रिफ्रेश करने के लिए ही नहीं, बल्कि आपके बालों को सुंदर बनाने के काम भी आ सकती है।
बालों को कॉफी से धोया जा सकता है। इससे स्कैल्प क्लेंज होती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। बाल मुलायम बनाने में भी यह तरीका असरदार होता है। इस्तेमाल के लिए एक से 2 कप बना लें और ठंडा करके स्प्रे बोतल में भर लें। इस स्प्रे को सीधा बालों पर छिड़का जा सकता है। इसके अलावा कॉफी को सीधा बालों पर डालकर हेयर वॉश भी कर सकते हैं।
कॉफी और शहद
स्कैल्प को स्क्रब करने से डेड स्किन सेल्स हटती हैं, स्कैल्प पर जमा बिल्ड अप साफ हो जाता है, डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है सो अलग। बालों के लिए कॉफी का स्क्रब बनाने के लिए बराबर मात्रा में कॉफी और शहद को मिलाकर पेस्ट बनाएं। सिर को गीला करके इस पेस्ट को सिर पर मलें और फिर 5 मिनट बाद धोकर साफ कर लें। हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
कॉफी और दही
इस हेयर मास्क को बालों पर लगाने से स्कैल्प पर जमा डैंड्रफ हटता है और इससे बाल सिल्की हो जाते हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए एक कप दही में 2 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाकर मास्क बनाएं। इसे 30 से 40 मिनट बालों पर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। बाल खूबसूरत नजर आने लगते हैं।
कॉफी और अंडा
कॉफी का हेयर मास्क बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर को एक अंडे के साथ मिला लें। इस मास्क को बालों पर लगाकर 40 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें। कॉफी का मास्क दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाता है और बालों को मुलायम बनाता है सो अलग।