Begin typing your search...

अपनी दिवाली पार्टी को यूं बनाएं यादगार

दीवाली आने को है और अधिकांश घरों में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। लोग दीवाली के लिए खास साफ-सफाई में जुटे हुए हैं। हालांकि, दीवाली सिर्फ साफ सफाई करने का नहीं, बल्कि ढेर सारी मौज मस्ती करने का भी त्यौहार है। ऐसे में कई लोग दीवाली पार्टी के लिए एक्साइटेड होते हैं।

अपनी दिवाली पार्टी को यूं बनाएं यादगार
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 20 Oct 2024 1:00 AM IST

दीवाली आने को है और अधिकांश घरों में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। लोग दीवाली के लिए खास साफ-सफाई में जुटे हुए हैं। हालांकि, दीवाली सिर्फ साफ सफाई करने का नहीं, बल्कि ढेर सारी मौज मस्ती करने का भी त्यौहार है। ऐसे में कई लोग दीवाली पार्टी के लिए एक्साइटेड होते हैं। आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिनसे आप अपनी दीवाली पार्टी को यादगार और मजेदार बना सकते हैं।

थीम

दिवाली के त्योहार पर लोग पारंपरिक कपड़े पहनते हैं। आप अपनी पार्टी में आने वाले मेहमानों को कपड़ों की थीम बता सकते हैं और उसका पालन करके कपड़े पहनने को कह सकते हैं।आप सभी को सूट, साड़ी और कुर्ता पहनने को कह सकते हैं या सभी एक जैसे रंग के कपड़े पहन सकते हैं। पोशाकों को और भी निखारने के लिए जेवर पहनें और सुंदर हेयर स्टाइल बनाएं।

मजेदार गेम्स

अपनी दिवाली पार्टी को मजेदार बनाने के लिए आपको कई तरह के खेलों का बंदोबस्त करना चाहिए। आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर ताश, लूडो और चेस आदि खेल सकते हैं।अगर आप कोई बोर्ड गेम नहीं खेलना चाहते हैं तो दमशरस और अंताक्षरी जैसे खेल चुन सकते हैं। आप बॉलीवुड के मजेदार गाने बजाकर उनपर नाच भी सकते हैं।

मनपसंद मिठाइयां

कोई भी त्योहार स्वादिष्ट खान-पान और पेय पदार्थों के बिना अधूरा होता है। आपको अपनी दिवाली पार्टी पर कई तरह के लजीज स्नैक्स बनाने चाहिए और पेय पदार्थ शामिल करने चाहिए।आप पनीर टिक्का, चकली, नमक पारे और मटर आदि जैसे स्नैक्स बना सकते हैं। इसके अलावा, कोल्ड ड्रिंक, मौकटेल, जूस और लस्सी आदि जैसे पेय का भी इंतजाम करें।आप अपनी दिवाली पार्टी पर काजू कतली, रसगुल्ले, लड्डू और रस मलाई जैसी मिठाइयां भी बना सकते हैं।

तोहफा

जब आपकी पार्टी समाप्त हो जाए तो अपने घर आए सभी मेहमानों को तोहफे देकर विदा करें। आप उन्हें मिठाइयां, चॉकलेट और मेवे जैसे तोहफे दे सकते हैं।

अगला लेख