पूरे शरीर में लगा सकते हैं मुल्तानी मिट्टी, ऐसे बनाएं साबुन
पुराने समय से मुल्तानी मिट्टी को चेहरा साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे फेस पैक की बजाय पूरे शरीर में इस्तेमाल किया जा सकता है।

पुराने समय से मुल्तानी मिट्टी को चेहरा साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। कई लोग इसे फेस पैक की तरह इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसे फेस पैक की तरह उपयोग करने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे पूरे शरीर में इस्तेमाल किया जा सकता है। अब तो इससे बनने वाले कई फेसपैक भी मार्केट में आ गए हैं। आइए, आपको बताते हैं मुल्तानी मिट्टी का सही इस्तेमाल कैसे करें। इन टिप्स को जानकर आप इसे फेस पैक की तरह यूज करने से किनारा कर लेंगे।
पहले जानते हैं मुल्तानी मिट्टी के फायदे:
मुल्तानी मिट्टी में ठंडक होती है जो त्वचा के तापमान को बैलेंस करने और त्वचा को देने वाले कई फायदों के लिए जानी जाती है। ये असरदार मिट्टी हमारी ऑयली स्किन से तेल को सोखने और त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने का काम करती है। मुल्तानी मिट्टी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो चेहरे और पीठ पर मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करती है। मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट है जो डेड स्किन को हटाकर त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाती है। स्किन टाइटनिंग के लिए भी मुल्तानी मिट्टी फायदेमंद होती है और स्किन टोन को मैनेज करने का काम भी करती है। मुल्तानी मिट्टी स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करती है।
यदि फेसपैक की जगह आप मुल्तानी मिट्टी का साबुन ही बना लें, तो इसे पूरे शरीर में इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए, कैसे बनाएं मुल्तानी मिट्टी का साबुन।
क्या चाहिए:
2 कटोरी मुल्तानी मिट्टी का पाउडर
3 टुकड़े सोप बेस
2 चम्मच ग्लिसरीन
2 चम्मच विटामिन ई ऑयल
2 चम्मच नारियल का तेल
1 सोप ट्रे
कैसे बनाएं:
सबसे पहले एक पतीला लें और उसमें पानी गर्म कर लें। पानी के गर्म होने के बाद एक बर्तन में सोप बेस डालकर उसे पतीले में तैरा दें।
अब आप बर्तन में मुल्तानी मिट्टी सहित ऊपर बताई गई सभी चीजों को अच्छे से मिला दें।
इसके बाद इसमें पिघला हुए सोप बेस डालकर अच्छे से घोल तैयार कर लें।
तैयार किए गए बेस को सोप ट्रे के सभी ढांचों में डालकर सेट कर लें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
कुछ घंटों में साबुन तैयार हो जाएगा।