रूखे बालों के लिए घर पर बनाएं आंवले का शैम्पू
आंवला आपके बालों के लिए खासतौर से काफी फायदेमंद है। अपने रूखे और बेजान बालों में फिर से अगर आप जान फूंकना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए आंवले से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।

आंवला के गुणों के बारे में तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे। आंवला आंखों से लेकर आपकी त्वचा तक के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें मौजूद विटामिन सी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं। ऐसे में अपने खाने में को किसी भी रूप में शामिल करने से आप बीमारियों से दूर रह सकते हैं।
आंवला आपके बालों के लिए खासतौर से काफी फायदेमंद है। अपने रूखे और बेजान बालों में फिर से अगर आप जान फूंकना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए आंवले से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। इसको आप कई तरीके से बाल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं, जैसे- जूस, चटनी और मुरब्बे के रूप में कर सकते हैं।
इसके अलावा आप बाजार के केमिकल वाले शैम्पू की बजाय आंवले के शैंपू से बाल धोकर भी अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। इसे आप घर पर आसानी से तैयार कर सकती हैं। आइए, जानते हैं घर पर कैसे बनेगा आंवले का शैम्पू।
फायदे
• आंवले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को कम करते हैं, जिससे बालों की गुणवत्ता में सुधार होता है।
• इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण खुजली और जलन से छुटकारा दिलाकर स्कैल्प को आराम पहुंचाते हैं।
• रीठा की तरह ही आंवला और शिकाकाई भी एक बेहतरीन क्लींजर है, जो आपके स्कैल्प से नैचुरल ऑयल हटाए बिना बाल की सफाई करते हैं।
• आपको बता दें कि आंवला विटामिन का रिच सोर्स होता है, जो कि बालों के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक है।
क्या चाहिए
इसको बनाने के लिए आपको 6 रीठा, 8 शिकाकाई और 8 आंवला चाहिए।
कैसे बनाएं
आप इन सारी सामग्री को रातभर पानी में भिगोकर रख दीजिए। फिर अगले दिन पानी में उबाल लीजिए। आप इस मिक्सचर को ठंडा होने के लिए रख दीजिए। जब मिक्सचर नॉर्मल हो जाए तो एक कपड़े पर इस मिश्रण को डालकर पानी छान लीजिए। अब इस पानी को स्टोर कर लीजिए। यह शैंपू लगभग 15 दिन तक चल सकता है। अब आप जब बाल धोएं तो इस शैंपू से करिए। आपको बता दें कि इस होममेड शैंपू को आप हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकती हैं।