Begin typing your search...

दिवाली पर मिठाइयों से हो गई है ऊब, तो झटपट बना सकते हैं ये नमकीन डिश

इस दिन मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है और हर घर में पकवान बन रहे हैं। आप जिससे भी मिलते हैं, वो आपको मिठाई ऑफर कर देता है। ऐसे में अगर आप मीठा खाकर बोर हो गए हैं और कुछ नमकीन खाने की क्रोविंग हो रही है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

दिवाली पर मिठाइयों से हो गई है ऊब, तो झटपट बना सकते हैं ये नमकीन डिश
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 30 Oct 2024 11:00 PM IST

दीवाली का त्यौहार यानी रोशनी के साथ-साथ मिठाइयों का त्यौहार। इस दिन मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है और हर घर में पकवान बन रहे हैं। आप जिससे भी मिलते हैं, वो आपको मिठाई ऑफर कर देता है। ऐसे में अगर आप मीठा खाकर बोर हो गए हैं और कुछ नमकीन खाने की क्रोविंग हो रही है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर में ही झटपट भेलपुरी बना सकते हैं। भेल पुरी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। इसका खट्टा-मीठा स्वाद आपके टेस्ट बड्स खोल देगा। आइए, बताते हैं घर पर आसानी से कैसे बनाएं भेलपुरी।

भेलपुरी बनाने के लिए क्या चाहिए?

मुरमुरे – एक कप, प्याज बारीक कटी – 1, टमाटर बारीक कटे – 2, आलू उबला हुआ – 1, हरी धनिया चटनी – 2 चम्मच, इमली चटनी – 2 चम्मच, हरी धनिया, एक बारीक कटी हरी मिर्च, एक चम्मच चाट मसाला, एक चम्मच नींबू रस, कच्चे आम के कुछ टुकड़े, सेव – आधा कप, चना दाल मसाला– 1 टेबलस्पून, नमक स्वादानुसार

ऐसे बनाएं भेलपुरी

भेलपुरी बनाने के लिए सबसे पहले प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और हरी धनिया पत्ती के बारीक टुकड़े काट लें। इसके बाद एक आलू को उबालें और उसका छिलका उतारकर उसके भी छोटे छोटे टुकड़े कर लें।

अब एक गहरे बर्तन में मुरमुरे डालें और उसके बाद बारीक कटी प्याज, आलू, टमाटर, हरी मिर्च और हरी धनिया पत्ती डालकर अच्छी तरह मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इसमें हरी धनिया और इमली की चटनी डालकर एक चम्मच की मदद से इन्हें आपस में अच्छे से मिला सकते हैं।

तीसरा स्टेप: इसके बाद भेल में चाट मसाला, नींबू रस, सरसों का तेल और स्वादानुसार नमक मिलाएं। आखिर में सेव डालकर सभी चीजों को ठीक से मिला लें। अब भेल को सर्विंग प्लेट में डालें और ऊपर से पापड़ी, कच्चे आम के टुकड़े, सेव, हरा धनिया गार्निश कर सर्व करें।

अगला लेख