Begin typing your search...

पतले और बेजान बाल बन जाएंगे घने, बस इन आयुर्वेदिक चीजों का करें इस्तेमाल

पतले और बेजान बाल बन जाएंगे घने, बस इन आयुर्वेदिक चीजों का करें इस्तेमाल
X
Social Media
( Image Source:  Social Media )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 19 Nov 2024 4:25 PM

Hair Care Tips: आजकल के युवाओं में बालों का झड़ना, रूसी और समय से पहले सफेद बाल जैसी समस्याएं बहुत आम हो गई हैं। ये समस्याएं न केवल लोगों की खूबसूरती को प्रभावित करती हैं बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी कम करती हैं।

शिरोधारा

शिरोधारा एक अत्यंत प्रभावी आयुर्वेदिक उपचार है जो तनाव को कम करने और बालों की समस्याओं का समाधान करने में मदद करता है। इस उपचार में, एक पतली धारा में औषधीय तेल, दूध या पानी को माथे पर धीरे-धीरे डाला जाता है। यह प्रक्रिया तनाव को कम करने, नींद की गुणवत्ता में सुधार करने और बालों की समस्याओं का समाधान करने में मदद करती है। शिरोधारा मस्तिष्क को शांत करता है और तनाव को कम करने में मदद करता है।

शिरो अभ्यंग

सिर की मालिश बालों की देखभाल का एक प्राचीन और प्रभावी तरीका है। खासकर, भृंगराज और आंवला जैसे हर्बल तेलों से मालिश करने के कई फायदे हैं। सिर की मालिश से खोपड़ी में रक्त का संचार बढ़ता है, जिससे बालों की जड़ों को पर्याप्त पोषण मिलता है।

नस्य कर्म

नस्य कर्म एक अत्यंत प्रभावी आयुर्वेदिक उपचार है जिसमें नाक में औषधीय तेल या घी की कुछ बूंदें डाली जाती हैं। अणु तेल इस प्रक्रिया में अक्सर इस्तेमाल किया जाता है। यह नाक के मार्ग को साफ करता है, सिरदर्द, माइग्रेन और साइनस की समस्याओं को कम करता है। साथ ही, यह बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाता है।

अगला लेख