Begin typing your search...

Skin Care: पार्लर जाकर नहीं करने पड़ेंगे हजारों रूपये खर्च, घर बैठे इस 1 चीज़ से करें फेशियल

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए फेशियल करवा सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि यह ट्रीटमेंट के लिए पार्लर ही जाना पड़े.

Skin Care: पार्लर जाकर नहीं करने पड़ेंगे हजारों रूपये खर्च, घर बैठे इस 1 चीज़ से करें फेशियल
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Oct 2025 5:13 PM IST

भला ग्लोइंग स्किन किसे नहीं पसंद? इसके लिए महिलाएं तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती हैं. इनमें से एक है फेशियल. क्या आपको भी लगता है कि पार्लर जाकर ही फेशियल करवाना चाहिए? लेकिन कई बार पार्लर जाने का टाइम नहीं मिलता है. ऐसे में आप घर पर भी कॉफी की मदद से फेशियल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कॉफी फेशियल के लिए स्टेप्स.

फेस करें क्लीन

फेशियल का पहला स्टेप क्लींजिंग होता है. फेस क्लीन करने के लिए पानी को अच्छे से गर्म कर लें. अब गर्म पानी में रूई को भिगोकर इससे अपना चेहरा साफ कर लें. गर्म पानी के इस्तेमाल से पोर्स ओपन हो जाते हैं, जिससे फेशियल का असर ज्यादा होता है.

फेस स्क्रब करें

स्क्रब करने से डेड स्किन रिमूव हो जाती है. अगर डेड स्किन को हटाया न जाए, तो चेहरा डल नजर आने लगता है. इसलिए फेस स्क्रब करना जरूरी होता है. स्क्रब करने के लिए 1 चम्‍मच कॉफी में 1 चम्‍मच ब्राउन शुगर, 1 चम्‍मच नींबू का रस और 1 चम्‍मच ग्लिसरीन डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर रब करें. इसके बाद गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें.

फेस मसाज करें


फेशियल में फेस मसाज एक जरूरी स्टेप है. फेस मसाज करने से चेहरा रिलैक्स हो जाता है. 1 चम्‍मच कॉफी में 1 चम्‍मच एलोवेरा जेल, 1 छोटी चम्‍मच बादाम का तेल मिलाकर मसाज क्रीम बनाएं और इसे चेहर पर लगा लें. करीब 3-5 मिनट फेस मसाज करने के बाद पानी से चेहरा धो लें.

फेस मास्क लगाएं




फेस मसाज करने के बाद चेहरे को फेस मास्क से पैंपर किया जाता है. फेस मास्क बनाने के लिए 1 चम्‍मच कॉफी, 1 चम्‍मच चावल का आटा और 1 चम्‍मच शहद और कच्चा दूध मिला लें. अब इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें.

अगला लेख