Begin typing your search...

House Buying Tips : क्या आप भी घर खरीदने के लिए सोच रहे? तो जान ले मुख्य बातें

House Buying Tips: घर खरीदना हर व्यक्ति का एक सपना होता है. इसके लिए हर कोई काफी मेहनत करता है,दिन रात एक करता है. तो अगर आप भी घर खरीदने की विचार कर रहें हैं तो एक बार जरूर जान लें इन बातों को.

House Buying Tips : क्या आप भी घर खरीदने के लिए सोच रहे? तो जान ले मुख्य बातें
X
House buying tips
संस्कृति जयपुरिया
by: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 10 Sept 2024 6:54 PM IST

House Buying Tips: घर खरीदना हर व्यक्ति का एक सपना होता है. इसके लिए हर कोई काफी मेहनत करता है,दिन रात एक करता है और अपने सपने को पूरा करने के लिए पैसे जमा करता हैं.तब जाकर एक व्यक्ति घर खरीद पाता हैं. घर खरीदते वक्त लोग बहुत सी बातों का ध्यान देते हैं जैसे- घर की लोकेशन अच्छी हो, घर का बजट,आसपास हॉस्पिटल रेस्टोरेंट जैसी चीजें हो.

उसके बाद जाकर ही लोग यह तय करते हैं कि घर को खरीदना है या नहीं, लेकिन मैं आपको बता दूं की यह सब चीजें इतनी जरूरी नहीं होती. इसके अलावा भी बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है.घर खरीदते वक्त आपकी थोड़ी सी गलती आपके लाखों करोड़ों रुपए खतरे में डाल सकती हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि घर खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

घर खरीदने से पहले बजट का रखें ख्याल

घर खरीदने से पहले लोग जो सबसे जरूरी काम करते हैं वो है बजट. लोग अपना बजट तय करते हैं की उन्हें कितने तक का घर खरीदना है, फिर लोग उसी हिसाब से सेविंग्स करना शुरू करते हैं, ताकि वे मन चाहा घर खरीद सकें. लेकिन अगर आपके घर का रेट ज्यादा है. तो फिर आपका प्लान बिगड़ सकता है. इसलिए पहले ये सोच लें कैसा और कितने तक का घर चाहिए.

क्योंकि अगर आपके पास सेविंग्स कम हैं और घर आपका ज्यादा का है तो आपको लोन लेना पड़ सकता है. इसीलिए उस बजट में घर खरीदें. जहां आपको होम लोन ज्यादा ना लेना पड़े.

बना बनाया घर या फिर अंडर कंस्ट्रक्शन

आप घर खरीद रहे हैं तो आपने ये भी सोचा होगा की आपको बना बनाया घर चाहिए या फिर आप अपने हिसाब से उसे बनवाना चाहेंगे. तो अगर आपको अपने हिसाब से घर बनवाना है तो आपको थोड़ा वेट करना पड़ेगा और अगर रेडी घर चाहिए तो आप जाकर तुरंत शिफ्ट हो सकते हैं. आप अगर अभी जहां रह रहे हैं वहां आप कुछ समय और रह सकते हैं तो ये आपके लिए अच्छा है, ऐसा करने से आप अपने हिसाब से घर बनवा सकते हैं और इससे आपके लाखों रूपय बचेंगे.

इन सब चीजों को करने के लिए आप बिल्डर से पहले ही पता कर लें की घर का पजेशन आपको कब तक मिलेगा और अगर तय हुए समय तक नहीं मिला तो क्या आपको मुआवजा मिलेगा या नहीं.

होम लोन इंटरेस्ट रेट और समय जरूर देखें

अगर आपके पास घर खरीदने के पैसे नहीं है, तो आप होम लोन लेंगे. तो आपको इसका अंदाजा लगाना होगा की आपके पास कितने पैसे हैं और आपको कितने का लोन लेना पड़ेगा और साथ ही इसका भी पता लगाएं की वह होम लोन का टाइम कितना है.

टाइम का पता लगाना इसिलए जरूरी है क्योंकी अगर आप कम समय के लिए लोन लेंगे तो आपको ज्यादा ईएमआई देनी पड़ेगी. इसीलिए आप कैसे ईएमआई चुकाएंगे. होम लोन का समय कितना होना चाहिए. यह सब ध्यान से चेक कर लें, यह बहुत जरूरी है. नहीं तो आपको ज्यादा पैसे देने पड़ सकत हैं.

अगला लेख