करवाचौथ से पहले करें घर पर बनें इन हेयर मास्क का इस्तेमाल
करवाचौथ आने वाला है और महिलाएं इसकी तैयारी में अभी से जुट गई हैं। व्रत और पूजा के अलावा यह त्यौहार श्रृंगार के लिए भी जाना जाता है। इस खास दिन सजने-संवरने के लिए महिलाएं लंबे समय पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं।

करवाचौथ आने वाला है और महिलाएं इसकी तैयारी में अभी से जुट गई हैं। व्रत और पूजा के अलावा यह त्यौहार श्रृंगार के लिए भी जाना जाता है। इस खास दिन सजने-संवरने के लिए महिलाएं लंबे समय पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं। अगर आप भी करवाचौथ के दिन खूबसूरत, कोमल बाल चाहती हैं, तो अभी से इन हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में आपको व्रत के दिन घंटों पार्लर में नहीं बिताना पड़ेगा।
शहद और नारियल का तेल
इस हेयर मास्क को लगाने के लिए 2 चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच शहद लेकर मिला लें. बालों पर आधा घंटा इस हेयर मास्क को लगाकर रखें और फिर शैंपू से बाल धोकर साफ कर लें. बाल मुलायम और चमकदार दिखने लगेंगे.
केला और दही
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक केला लेकर मसल लें। इसमें थोड़ा शहद और दही डालकर पेस्ट बनाएं। इस तैयार हेयर मास्क को बालों पर 30 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ करें। बालों को इस हेयर मास्क से लैक्टिक एसिड, विटामन और पौटेशियम मिलता है जिससे बालों पर चमक नजर आती है।
अंडे और दही का हेयर मास्क
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक अंडे में 3 चम्मच दही मिलाएं। इस मिश्रण को बालों पर आंधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। बाल मुलायम बनते हैं और देखने में भी चमकदार नजर आते हैं। यह हेयर मास्क करवाचौथ की सुबह लगाएंगी तो इंस्टेंट असर नजर आने लगेगा।
दूध और शहद
सबसे आसानी से बन जाने वाले इस हेयर मास्क से बाल इतने मुलायम हो जाते हैं कि उंगलियों से फिसलकर गिरने लगते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दूध और थोड़ा शहद डालकर मिक्स करें। इस मिश्रण को अब बालों पर जड़ों से सिरों तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। बालों पर 20 मिनट इस हेयक मास्क को लगाया जा सकता है।
दही और नींबू का रस
मुलायम बाल पाने के लिए इस हेयर मास्क को लगाकर देखें। आधा कप सादा दही लें और उसमें एक नींबू का रस मिला लें। इस हेयर मास्क को बालों पर 30 से 35 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं। अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है तो नींबू का रस लगाने से परहेज करें।