Begin typing your search...

जनरल कोच में बिना टिकट के चढ़ने पर, जान लें यह तरीका, TT नहीं वसूल पाएगा आपसे पैसा!!

General Coach Ticket Fine: अगर आप जनरल कोच में बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं तो आपको जुर्माना चुकाना पड़ता है. ऐसे में अगर टीटी आपसे ज्यादा पैसे मांगता है तो आप उनकी शिकायत कर सकते हैं.

जनरल कोच में बिना टिकट के चढ़ने पर, जान लें यह तरीका, TT नहीं वसूल पाएगा आपसे पैसा!!
X
Photo Credit- Internet

General Coach Ticket Fine: भारत में रेलवे में रोजाना सैकड़ों लोग यात्रा करते हैं. जिनके लिए भारत में रोजाना हजारों ट्रेन चलती है. ट्रेन का सफर काफी आरामदायक होता है. इसलिए ज्यादातर लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते है. फ्लाइट के मुकाबले में ट्रेन काफी सस्ती पड़ती है. ट्रेन में दो तरह के कोच होते हैं, एक होता है जिसे रिजर्व कहते हैं वहीं दूसरा नॅान रिजर्व होता है. ज्यादातर लोग जब ट्रेन में सफर करते हैं तो रिजर्वेशन करवा लेते हैं.

लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो नॅान रिजर्व कोच जिसे ट्रेन का जनरल डब्बा कहते है उसमे जाते हैं, लेकिन आप चाहे रिजर्व कोच में जाए या नॅान रिजर्व कोच में लेकिन आपको टिकट खरीदनी पड़ती है औऱ अगर आप बिना टिकट लिए चले जाएं तो आपको जुर्माना भरना पड़ जाता है. लेकिन अगर टीटी आपसे ज्यादा पैसे मांगता है तो टीटी की शिकायत की जा सकती है.

कितना होता है जुर्माना?

रेलवे के नियम के अनुसार अगर आप ट्रेन के जनरल डब्बे में सफर कर रहे है और आपके पास टिकट नहीं है तो आपको जुर्माना भरना होगा. रेलवे के नियम के मुताबिक ऐसे में आपको ढाई सौ

रुपय का जुर्माना देना होगा साथ ही जहां से आपने सफर शुरु किया है और जहा पर आप पकड़े गए वहां तक का किराया देना होगा. लेकिन अगर ऐसे में टीटी आपसे ज्यादा पैसे मांगता है तो आप उनकी शिकायत कर सकते है. आइए जानते हैं की आपको इसके लिए क्या करना होगा.

टीटीई की इस तरह कर सकते हैं शिकायत

अगर आप बिना टिकट के ट्रेन में सफर करते हैं तो फिर आपको जुर्माना भी चुकाना होगा. लेकिन जुर्माना उतना ही दिजीए जिता जायज है, अगर टीटी ज्यादा पैसे की डिमांड करें तो आप उनकी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आप सतर्कता हेल्पलाइन नंबर 155210 पर मैसेज करके शिकायत कर सकते हैं और रेल मदद पोर्टल पर जाकर कंप्लेन रजिस्टर कर सकते हैं.साथ ही इसके अलावा www.coms.indianrailways.gov.in. इस लिंक पर जाकर के भी आप अपनी कंप्लेट दर्ज करवा सकते हैं.

अगला लेख