Begin typing your search...

Gen Z के UVWX लव डिक्शनरी ने बदल दिया डेटिंग का अदांज, Millennials फिर हुए परेशान, जानें मतलब

डेटिंग अब वही पुराना रोमांस नहीं रहा जो हमारे माता-पिता या बड़े भाई-बहन समझते थे. Gen Z ने प्यार, रिश्ते और सिंगल लाइफ के लिए अपनी अलग भाषा और डिक्शनरी बना ली है. सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स के ज़माने में नए-नए शब्द जन्म ले रहे हैं, जो रिश्तों की आधुनिक असलियत को बयां करते हैं. आज हम आपको Gen Z की लव डिक्शनरी के UVWX सेक्शन के शब्दों और उनके मायनों के बारे में बताएंगे.

Gen Z के UVWX लव डिक्शनरी ने बदल दिया डेटिंग का अदांज, Millennials फिर हुए परेशान, जानें मतलब
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 20 Jan 2026 2:47 PM IST

आज के समय में डेटिंग की दुनिया तेजी से बदल रही है, और इसका सबसे बड़ा कारण है Gen Z की अपनी अलग भाषा और डिक्शनरी. UVWX लव डिक्शनरी के शब्दों ने पारंपरिक डेटिंग नियमों को चुनौती दी है और Millennials के लिए समझना अब थोड़ी मुश्किल हो गया है. ये नए शब्द केवल ट्रेंड नहीं, बल्कि Gen Z के रिश्तों और प्यार को जीने का उनका तरीका भी बताते हैं.

U-hauling से लेकर X-ing तक, हर शब्द में एक नया नजरिया छिपा है. चाहे वह रिलेशनशिप में तेजी से आगे बढ़ना हो, धीरे-धीरे डेट करना, या डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल्स को रिजेक्ट करना.

U-hauling और Uncoupling

“U-hauling” एक ऐसा शब्द है जो लेस्बियन रिलेशनशिप्स में तेजी से आगे बढ़ने और जल्दी से इंटेंस रिलेशनशिप में जाने के नेचर को दिखाता है. नाम में ही मज़ाक है -जैसे कोई अपने पूरे घर का सामान जल्दी से एक नए घर में ले जा रहा हो. इसके उल्ट, “Uncoupling” सरल शब्द में ब्रेकअप को कहा जाता है. यह वही पुराने ब्रेकअप का मॉर्डन, बिना ड्रामे वाला रूप है.

Virginity

Gen Z के लिए वर्जिनिटी अब कोई ब़ड़ी चीज़ नहीं है. वे अपने समय और फैसले के अनुसार सेक्स करने या न करने का फैसला लेते हैं. पुराने जमाने की तरह दबाव या समय सीमा अब मायने नहीं रखती. यह उनकी आजादी और सेल्फ डिटरमिनेशन की पहचान बन चुकी है.

Wildflowering और Wokefishing

“Wildflowering” का मतलब है धीरे-धीरे डेट करना, नए एक्सपीरियंस लेना और खुद को किसी नियम या लेबल में न बांधना. यह उन लोगों के लिए है जो प्यार को अपने तरीके से जीना चाहते हैं. वहीं “Wokefishing” एक चेतावनी की तरह है कि डेटिंग ऐप्स पर खुद को ज्यादा प्रोग्रेसिव या लिबरल दिखाना, जबकि असल में विचार अलग हो सकते हैं. यह अक्सर तब सामने आता है जब किसी का पार्टनर कुछ महीनों बाद अपने असली राजनीतिक या सामाजिक झुकाव दिखाता है.

Written by a woman

यह शब्द उस पुरुष को दिखाता है जो रोमांस और देखभाल में ऐसा बिहेव करता है जैसे किसी महिला लेखक की किताब से सीधे निकला हो. फूल भेजना, नाश्ता बनाना और लॉयल रहना- ये सब उस पुरुष की तारीफ के रूप में इस्तेमाल होता है, जो Gen Z के नजरिए में ‘फीमेल गेज’ को एमपावर करता है.

X-ing people on dating apps

“X-ing” डेटिंग ऐप्स पर बाएं स्वाइप करने का नया तरीका है. इस साल यूज़र्स ने डेटिंग ऐप्स की थकान के चलते ज्यादा X किया, यानी उन प्रोफाइल्स को तुरंत रिजेक्ट किया जो उनके क्राइटेरिया पर खरी नहीं उतरीं.

Gen Z ने प्यार, रिश्ते और डेटिंग के लिए अपनी भाषा बनाई है. UVWX के ये शब्द दिखाते हैं कि मॉर्डन लव अब तेज, फ्री और क्रिएटिव है. यह शब्द न सिर्फ नए रिश्तों को समझने में मदद करते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि Gen Z अपने अनुभवों को पूरी तरह अपने तरीके से जीना पसंद करता है. इन शब्दों को जानकर आप नए जमाने के प्यार और डेटिंग के ट्रेंड्स को बेहतर समझ सकते हैं.

अगला लेख