Begin typing your search...

Ganesh Chaturthi Wishes & Quotes 2024: गणपति बप्पा मोरेया के अलावा, इन मैसेज को भेजकर अपनों को दें इस त्योहार की शुभकामनाएं

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता माना जाता है. वह भक्तों की परेशानियों को दूर कर उनके काम सफल कर देते हैं. भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है.

Ganesh Chaturthi Wishes & Quotes 2024: गणपति बप्पा मोरेया के अलावा, इन मैसेज को भेजकर अपनों को दें इस त्योहार की शुभकामनाएं
X
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 7 Sept 2024 6:31 PM IST

हिंदू धर्म में किसी भी मंगल काम की शुरुआत करने से पहले गणेश जी की पूजा जरूर की जाती है. माना जाता है कि गणेश जी की पूजा करने से काम सफल हो जाते हैं. हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है.यह त्योहार 10 दिन चलता है. आज गणेश चतुर्थी के दिन आप अपने शुभचिंतको को ये मैसेज भेजकर उन्हें इस त्योहार की बधाई दे सकते हैं.

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

1. गणेश जी की वंदना से बढ़े आपका मान,

खुशियों से भरे हर एक दिन और हर एक शाम।

गणेश चतुर्थी की बधाई हो, सजे हर एक पल हर्ष से,

सुख और समृद्धि से चमक उठे जीवन के हर रंग से।

2.मूषक की सवारी तेरी,

हर-घर की पहरेदारी तेरी,

तेरे बिना कोई काज न होवे,

तेरी ज्योति कभी न हारी!

3.चलो खुशियों का जाम हो जाए,

लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो

4.10 जीवन सुंदर सुखद है बन जाता

जब कोई गणेश का हो जाता !

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024!

5.दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,

ये गणेश जी का दरबार है!

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,

अपने हर भक्त से प्यार है!

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

6. बप्पा का है रूप निराला, चेहरा है भोला भाला।

आती मुसीबत को संभाला उन्होंने ।

एक, दो, तीन, चार, बप्पा की जय जयकार।

पांच, छः, सात, आठ, बप्पा का है सिर पर हाथ।

Happy Ganesh Chaturthi 2024!

7.सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।

कृपा सिंधु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया।

8.गणपति बप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता

दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.

9.इस गणेश चतुर्थी पर आपके घर में खुशियों की मिठास बढ़े

और आपके जीवन में हर दिन नया उत्साह और ऊर्जा आए।

10.लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी

सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

11.नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो,

हर मनोकामना सच्ची हो,

गणेश जी का मन में वास रहे,

गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे,

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !

अगला लेख