Begin typing your search...

Gallstones Symptoms: पित्त की थैली में पथरी है या नहीं? बताएंगे ये 5 संकेत

दर्द अचानक शुरू हो सकता है और कई घंटों तक रह सकता है। यह दर्द खाना खाने के बाद, विशेषकर फैटी भोजन खाने के बाद, अधिक होता है।

Gallstones Symptoms: पित्त की थैली में पथरी है या नहीं? बताएंगे ये 5 संकेत
X
Social Media
( Image Source:  Social Media )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 25 Nov 2024 1:42 PM

Gallstones Symptoms: पित्ताशय की पथरी एक आम समस्या है जो तब होती है जब पित्त में कोलेस्ट्रॉल, बिलीरुबिन या अन्य पदार्थ जमकर कठोर हो जाते हैं। ये पथरी पित्ताशय में या फिर पित्त नलिकाओं में फंस सकती हैं और दर्द और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती हैं।

पथरी के 5 संकेत:

दाहिने ऊपरी पेट में दर्द

यह पित्ताशय की पथरी का सबसे आम लक्षण है। यह दर्द अचानक शुरू हो सकता है और कई घंटों तक रह सकता है। यह दर्द खाना खाने के बाद, विशेषकर फैटी भोजन खाने के बाद, अधिक होता है।

मतली और उल्टी

पित्ताशय की पथरी के कारण मतली और उल्टी हो सकती है। यह आमतौर पर दर्द के साथ होती है।

बुखार और ठंड लगना

यदि पित्ताशय में संक्रमण हो जाता है, तो बुखार और ठंड लगना हो सकता है।

पीलिया

पित्ताशय की पथरी के कारण पित्त नलिकाएं ब्लॉक हो सकती हैं, जिससे बिलीरुबिन नामक पदार्थ रक्त में जमा हो जाता है। इससे त्वचा और आंखों का पीला पड़ना होता है, जिसे पीलिया कहते हैं।

पेट में सूजन

पित्ताशय की पथरी के कारण पेट में सूजन हो सकती है।

अगला लेख