Begin typing your search...

महंगी पड़ी मस्क को ये गलती, एक क्लिक में गवां बैठे 5.2 मिलियन डॉलर जानें कैसे?

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक और सीईओ एलन मस्क ने गलती से किसी व्यक्ति के अकाउंट में 5.2 मिलियन ट्रांसफर कर दिए. दरअसल ब्राजील में लगे बैन के जुर्माने को भरने के लिए उन्होंने ये पैसे गलती से किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर कर डाले.

महंगी पड़ी मस्क को ये गलती, एक क्लिक में गवां बैठे 5.2 मिलियन डॉलर जानें कैसे?
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 5 Oct 2024 4:17 PM IST

नई दिल्लीः माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक और सीईओ एलन मस्क कभी ऐप में बदलाव को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर मस्क सुर्खियां बटौर रहे हैं.

इस बार मस्क अपनी गलतियों के कारण सुर्खियां बटौर रहे हैं. दरअसल ब्राजील कोर्ट ने 31 अगस्त को एक्स पर बैन लगा दिया था. हालांकि कोर्ट द्वारा लगाए गए जुर्माने को चुकाने के लिए मस्क ने पैसे भरे थे जिसके कारण वह इस समय सुर्खियां बटौर रहे हैं.

मस्क ने कर दी ये गलती

इस जुर्माने को चुकानेके लिए मस्क ने 41 करोड़ से भी अधिक रुपये भरे. लेकिन गलती से इसे किसी गलत अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया.सुप्रीम कोर्ट के जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने इसकी पुष्टि की है. आपको बता दें कि बैन होने से पहले ब्राजील में एक्स के 22 मिलियन से भी अधिक यूजर्स थे. जिन्हें वापसी पाने के लिए मस्क ने जुर्माने का भुगतान तो किया लेकिन उस दौरान भी गलती कर डाली.

हफ्तों बाद लगाई गुहार

ब्राजील पर लगे बैन का विवाद काफी सुर्खियों में भी था. क्योंकी कुछ समय तक मस्क इस बैन पर अधिक ध्यान न देते हुए घुटने नहीं टेकने वाले थे. लेकिन अचानक 22 मिलियन फॉलोवर्स दूर हो जाने के बाद मस्क ने इस बैन को हटाने का अनुरोध किया. इस पर मोरेस ने फैसला सुनाते हुए कहा कि किसी भी बैन को हटाने से पहले कंपनी को काफी समय से चलते आ रहे जुर्माने का भुगतान करना होगा.

बंद करने का दिया था आदेश

ब्राजील में सरकार के आदेशों का पालन न करने को लेकर जस्टिस मोरेस ने 31 अगस्त को एक्स बंद करने का आदेश जारी किया था. इसमें गलत सूचना के आरोपी और कई राइट विंग के अकाउंट को हटाने और कानून के अनुसार ही ब्राजील में एक कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त करना शामिल था. हालांकि इन आदेशों का पालन न करने को लेकर ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

अगला लेख