Begin typing your search...

Long Hair: घुटनों तक लंबे हो सकते हैं बाल, बस इस एक जादुई चीज़ का करें इस्तेमाल

लंबे बालों के लिए आपको महंगे ट्रीटमेंट करवाने की जरूरत नहीं है. नैचुरल चीजों के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ बढ़ने लगती है.

Long Hair: घुटनों तक लंबे हो सकते हैं बाल, बस इस एक जादुई चीज़ का करें इस्तेमाल
X
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 9 Sept 2024 5:56 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि लंबे बाल चेहरे की खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देते हैं. इसलिए तो ज्यादात लोगों को लंबे बाल पसंद होते हैं, लेकिन खराब पान से लेकर बालों में केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल खराब हो जाते हैं. एक समय बाद बालों की ग्रोथ भी रूक जाती है, लेकिन नैचुरल चीजों के इस्तेमाल से बाल लंबे हो सकते हैं. एलोवेरा बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

एलोवेरा और नारियल का तेल लगाएं

नारियल का तेल बालों के लिए फायदेमंद होता है. यह बालों को पोषण देने का काम करता है. आप एलोवेरा जेल में 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल मिक्स करें. अब इसे अपने बालों की जड़ों पर अच्छी तरह से लगाकर करीब आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें. हफ्ते में 2 बार बालों में लगाने से फायदा हो सकता है. एलोवेरा जेल बालों की नमी बनाए रखता है और नारियल तेल से बाल स्ट्रॉन्ग होते हैं. ऐसे में यह मिश्रण बालों की लंबाई बढ़ाने के साथ-साथ मुलायम और चमकदार भी बनाता है.

एलोवेरा और शहद से बनाएं कंडीशनर

शहद बालों के लिए नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. ड्राई बालों के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है. अगर आप लंबे और घने बाल पाना चाहते हैं, तो 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में 1 बड़ा चम्मच शहद डालकर दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं. अब इस पेस्ट को बालों में लगाकर धो लें.

एलोवेरा और विटामिन ई ऑयल से करें मसाज

विटामिन ई ऑयल का इस्तेमाल स्किन से लेकर बालों में किया जाता है. यह तेल बालों को लंबा बनाने में मदद कर सकता है. इसके लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल 1-2 कैप्सूल विटामिन ई तेल डालकर मिलाएं. इस मिश्रण को अपनी स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह से लगाए रखें. इसके बाद शैंपू से धोएं.

एलोवेरा और नींबू के हेयर रिंस से मिलेगा फायदा

लंबे बाल पाने के लिए अब आपको महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं है. इसके बजाय आप बालों में एलोवेरा जेल और नींबू से बना हेयर रिंस यूज कर सकते हैं. इसके लिए 1 कप पानी में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस पानी से अपने बालों को रिंस करें. हफ्ते में 2 बार हेयर रिंस करने से आपको फायदा होगा.

अगला लेख