Begin typing your search...

Weight Loss: महीने भर में मक्खन की तरह पिघलने लगेगी चर्बी, बस इन बातों का रखें ध्यान

क्या आप बढ़ते वजन से परेशान हैं? तो ऐसे में आपको अपनी कुछ आदतों में बदलाव करना चाहिए. वजन घटाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है.

Weight Loss: महीने भर में मक्खन की तरह पिघलने लगेगी चर्बी, बस इन बातों का रखें ध्यान
X
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Published on: 10 Sept 2024 10:54 AM

वजन बढ़ना धीरे-धीरे एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है. दुनिया में करीब 1 अरब से ज्यादा लोग मोटापे का शिकार हैं. इसका कारण खाने की गलत आदतों से लेकर खराब लाइफस्टाइल है.इसलिए आपको अपने वजन पर खास ध्यान देना चाहिए. चलिए जानते हैं वजन घटाने के कुछ आसान टिप्स.

डाइट का रखें ध्यान

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में प्रोटीन, फाइबर और लो कैलोरी वाली चीज़ें शामिल करें. फाइबर से भरपूर चीज़ें खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे आप ओवरइटिंग की समस्या से बच जाते हैं.

ईटिंग हैबिट्स पर दें ध्यान

ईटिंग हैबिट्स के कारण भी वजन बढ़ने लगता है. इसलिए अगर आप वेट लॉस जर्नी पर हैं, तो दिनभर में छोटे-छोटे मील लें.इससे आपका मेटाबोलिज़्म एक्टिव रहेगा और ज्यादा खाने की आदत से भी बच जाएंगे.

टेंशन से रहें दूर

केवल खाने और एक्सरसाइज न करने से वजन नहीं बढ़ता है बल्कि टेंशन के कारण भी यह समस्या हो सकती है. इसलिए अपने आप को टेंशन फ्री रखें. खुद को तनाव मुक्त रखने के लिए मेडिटेशन, योग, या रिलैक्सेशन वाली एक्सरसाइज करें.

8 घंटे की नींद है जरूरी

डॉक्टर यह सलाह देते हैं कि कम से कम 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए. नींद की कमी के कारण कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इसमें तनाव, चिड़चिड़ापन, ध्यान भटकना और वजन बढ़ना शामिल है. बता दें कि पर्याप्त नींद से मेटाबोलिज़्म बेहतर होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है.

हाइड्रेटेड रहना है ज़रूरी

हेल्दी बॉडी के लिए बॉडी में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए. पानी पीने से भूख को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है. इससे आपका वजन नहीं बढ़ेगा.

प्रोसेस्ड फूड से बनाएं दूरी

प्रोसेस्ड फूड्स हेल्थ के लिए बेहद हार्मफुल होते हैं. खासतौर पर अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो इन चीजों से दूरी बना लें. इसके अलावा, शुगरी स्नैक्स और ड्रिंक्स के कारण भी वजन बढ़ सकता है. ये चीज़ें कैलोरी इनटेक को बढ़ाते हैं, जिनसे बॉडी में न्यूट्रियंट्स की कमी हो सकती है.

अगला लेख