Begin typing your search...

बालकनी में गमले के जिद्दी निशानों को मिटाने के आसान उपाय

पेड़ पौधों का शौक रखने वालों की बालकनी गमलों से भरी होती है। ऐसे घरों में फर्श पर गमलों के निशान एक बड़ी समस्या होते हैं। खूब मेहनत के बाद भी ये दाग नहीं जाते।

बालकनी में गमले के जिद्दी निशानों को मिटाने के आसान उपाय
X
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 8 Sept 2024 6:20 PM IST

पेड़ पौधों का शौक रखने वालों की बालकनी ढेर सारे गमलों से भरी होती है। ऐसे घरों में फर्श पर गमलों के निशान एक बड़ी समस्या होते हैं। खूब मेहनत के बाद भी ये दाग नहीं जाते। कई बार ये दाग-धब्बे उन जगहों को बेहद बदसूरत भी बना देते हैं जबकि आपकी कोशिश होती है कि गमलों और पौधों की मदद से इसे सुंदर दिखाया जा सके। आइए आज आपको कुछ टिप्स देते हैं, जिससे गमलों के निशान आसानी से चले जाएंगे।

एक ही जगह पर लंबे समय तक गमले रखे रहने से बने निशान जल्दी नहीं निकलते हैं और बेहद भद्दे लगते हैं। यहां तक कि साफ-सफाई करने के बाद भी फर्श के निशान पूरी तरह से नहीं जाते हैं।

नमक और नींबू

गमलों के दाग को मिनटों में हटाने के लिए आप नमक और नींबू के रस की सहायता लीजिए। इसके लिए आपको एक बर्तन में थोड़ा सा नमक डालना है और उसमें नींबू का रस मिलाना है। अब जहां भी गमलों से निशान हैं वहां इस पेस्ट को लगा दीजिए। थोड़ी देर बाद फर्श को रगड़कर साफ कर लीजिए।

बेकिंग सोडा

गमलों की वजह से फर्श पर पड़े जिद्दी दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा भी बहुत कामगर है। आप 3 से 4 चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए। इस पेस्ट को निशान पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। फिर क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लीजिए। इससे आपका फर्श तुरंत साफ हो जाएगा।

विनेगर

विनेगर को एक क्लींजर के तौर पर इस्तेमाल होता है ऐसे में गमलों के दाग हटाने के लिए अच्छा विकल्प है। आप सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर घोल बना लीजिए। इस घोल को निशानों पर स्प्रे करके थोड़ी देर के लिए दीजिए। फिर ब्रश या स्पंज से हल्के से रगड़कर साफ लीजिए।

अमोनिया पाउडर

बालकनी के फर्श से गमलों के निशान मिटाने के लिए अमोनिया पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 3-4 चम्मच अमोनिया पाउडर में 4-5 कप पानी मिलाकर घोल लीजिए। इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर फर्श के निशान पर स्प्रे करके 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। अब इसे ब्रश से साफ कर लीजिए।

अगला लेख