Easy Hacks: चुटकी में हो जाएंगे घर के ये काम, बस ऐसे करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
खाने में ज्यादातर बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है. खासतौर पर किसी चीज को स्पंजी बनाने के लिए बेकिंग सोडा बहुत काम आता है. लेकिन इसका यूज सिर्फ खाने बनाने तक ही नहीं है. बल्कि आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल घर के काम आसान बनाने के लिए भी कर सकते हैं.

किचन के सफाई से लेकर कपड़ों को सही तरीके से रखने तक घर के काम करना आसान नहीं होता है. क्या आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल सिर्फ कुकिंग में करती हैं? लेकिन आपको बता दें कि यह मल्टी परपज चीज है, जिसका यूज आप कई तरीकों से कर सकते हैं. कपड़े से जिद्दी दाग हटाने से लेकर बदबू दूर करने तक बेकिंग सोडा से जुड़े ये हैक्स आपको हैरान कर देंगे.
फ्रिज से बदबू करें दूर
अगर फ्रिज को कई दिनों तक साफ न किया जाए तो इसमें से बदबू आने लगती है. इसके कई कारण होते हैं. फ्रिज से बदबू दूर करने के लिए आपको महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं है. बल्कि आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बेकिंग सोडा का एक छोटा सा बॉक्स या कटोरी में भरकर फ्रिज में रख दें. यह बदबू को सोख लेगा और ताजगी बनाए रखेगा.
दाग हटाएं
खाना बनाते वक्त कई बार कपड़ों पर दाग लग जाता है. खासतौर पर सफेद कपड़े बड़ी जल्दी लग जाते हैं. ऐसे में दाग को हटाने के लिए स्टेन रिमूवर के बजाय आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बस बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बना लें और दाग पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. फिर कपड़े को अच्छे से धो लें.
मच्छरों से बचाव
गर्मी के मौसम में मच्छर ज्यादा होते हैं. मच्छर के काटने से कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं. इसलिए मच्छरों से सेफ्टी जरूरी है. बाजार में तरह-तरह के मच्छरों को मारने के लिए क्रीम से लेकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलते हैं. कई बार ये भी काम नहीं आते हैं. ऐसे में बेकिंग सोडा एक अच्छा घरेलू उपाय हो सकता है. मच्छर भगाने के लिए बेकिंग सोडा और पानी का एक मिश्रण बना कर उस जगह पर छिड़क सकते हैं, जहां मच्छर अधिक होते हैं. यह मच्छरों को दूर रखने में मदद करता है.
कालीन की सफाई
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल गलीचे और कालीन में मौजूद बदबू को हटाने के लिए किया जा सकता है. बस गलीचे पर बेकिंग सोडा छिड़कें, कुछ देर के लिए छोड़ें और फिर वैक्यूम क्लीनर से साफ करें.