पुराने iPhone को बदलने का सुनहरा मौका, इस ऑफर के तहत iPhone 16 पर मिल रही शानदार छूट
प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने भारत समेत कई जगहों पर iPhone 16 को आधिकारीक तौर पर लॉन्च कर दिया है. इच्छुक ग्राहक कई प्लेटफॉर्म के माध्यम से फोन की खरीदारी कर सकते हैं. अब तक कंपनी के आधिकारिक स्टोर्स समेत कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिवाइस मौजूद है. वहीं अब आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं.

नई दिल्लीः प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने भारत समेत कई जगहों पर iPhone 16 को आधिकारीक तौर पर लॉन्च कर दिया है. इच्छुक ग्राहक कई प्लेटफॉर्म के माध्यम से फोन की खरीदारी कर सकते हैं. अब तक कंपनी के आधिकारिक स्टोर्स समेत कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिवाइस मौजूद है.
इन्हीं में कुछ कंपनियां तो आपके घर बैठे हुए महज 10 मिनट में फोन की डिलीवरी करने का ऑफर दे रही हैं. लेकिन इस समय हम लोग आपके लिए एप्पल द्वारा पेश की जाने वाली आकर्षक डील की जानकारी लेकर के आए हैं. यह डील आईफोन 16 पर मिल रही है. बता दें कि अगर आप भी आईफोन 16 की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है.
iPhone के इन मॉडल्स पर मिल रहा शानदार ऑफर
अपने पुराने आईफोन को अपग्रेड करने का इंतजार अगर आप भी काफी समय से कर रहे हैं, तो आपके पास एक अच्छा मौका है. हालही में लॉन्च हुआ 16 मॉडल पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. ग्राहक को इस एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा. बता दें कि एक्सचेंज करने वाले इस फोन की कंडिशन अच्छी होनी चाहिए. जिसके तहत 28,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी के साथ 12 यूजर्स अगर अपग्रेड करना चाहते हैं तो एक्सचेंज वैल्यू 20 हदार रुपये होगी. वहीं ऐप्पल की आधिकारीक वेबसाइट पर इसे 25 हजार में लिस्ट किया गया है.
10 मिनटों में डिलीवर होगा फोन
वहीं फोन की लॉन्चिंग के दौरान कई कंपनियों ने 10 मिनट में फोन की डिलीवरी करने का ऑफर ग्राहक के लिए पेश किया था. इनमें ब्लिंकइट, बिग-बास्केट जैसे ग्रोसरी ऐप्स शामिल थी. हालांकि यह ऑफर अभी भी जारी है. आप इन प्लेटफॉर्म्स की मदद से फोन की खरीदारी महज 10 मिनटों में कर सकते हैं.
यहां जानें आईफोन 16 के फीचर्स
वहीं फोन के फीचर्स की अगर बात की जाए तो 6.1 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले इसके साथ 1179x 2256 पिक्सल. इसके साथ-साथ 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट ग्राहक को ऑफर किया जाता है. डिवाइस हैक्सा कोर एप्पल 18 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही 8 जीबी रैम सपोर्ट और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट भी इस डिवाइस में मिलता है. रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा.