खत्म होगा लंबी लाइनों में लगने का झंझट, इस तरह 10 मिनट में आपके हाथों में होगा iPhone 16
iPhone खरीदने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबर सामने आई है. दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit और बिग बास्केट ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है. जिसके तहत आप महज 10 मिनटों में बिना लाइन में लगकर ही 16 वेरिएंट को अपने घर पर पा सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने कुछ रिटेल स्टोर्स के साथ साझेदारी भी की है.

नई दिल्लीः 20 सितबंर 2024 यह दिन iPhone लवर्स के लिए बेहद ही खुशनुमा दिन है. लंबे इंतजार के बाद 16 सीरीज को बाजार में खरीदारी के लिए पेश कर दिया गया है. इसे खरीदने की उत्सुकता कई लोगों में है. कई स्टोर्स पर आज सुबह इसे खरीदने की लंबी लाइन्स देखने को मिली थी. अगर आप भी 16 वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं.
स्टोर्स पर लंबी लाइन को देखने के बाद आपको और इंतजार करना पड़ सकता है. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो बता दें कि अब इसकी जरूरत नहीं है. दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit आपके घर तक कुछ ही मिनटों में आईफोन पहुंचाने वाला है. इसकी पुष्टी खुद कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने की है.
Blinkit सीईओ ने की पुष्टी
ब्लिंकइट के फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया एक्स पर शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी अपने ऐप के जरिए iPhone 16 को आपके घर पर डिलीवर करने वाली है. हालांकि यह सर्विस फिलहाल दिल्ली एनसीआर समेत, मुंबई, पूणे, बेंगलुरु में शुरू करने जा रही है. इस दौरान कंपनी के सीईओ ने यह भी बताया कि महज 10 मिनटों में आपके घर आपका फोन डिलीवर किया जाएगा.
इस कंपनी के साथ की साझेदारी
ब्लिंकइट सीईओ का कहना है कि उन्होंने UnicornAPR के साथ आईफोन 16 को जल्द से जल्द लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए साझेदारी की है. इतना ही नहीं यूनीकॉर्न कंपनी लॉन्च डे पर आकर्षक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. बता दें कि इच्छुक ग्राहक इस हैंडसेट को EMI ऑप्शन्स पर भी खरीद सकते हैं.
मिनटों में पहुंचाता है सामान
Blinkit अपने ग्राहकों को मिनटों में ग्रोसरी जैसे सामान को कुछ ही मिनटों में पहुंचाता है. लेकिन कंपनी अपनी इस सर्विस को सिर्फ ग्रोसरी तक नहीं सीमित रखना चाहती है.ग्राहक के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए कंपनी नए ऑफर्स को अकसर पेश करती रहती है. हालही में कंपनी ने फोटो प्रिंटींग सर्विस को भी ऐप पर शुरू किया है. यानी आप घर बैठे-बैठे महज 10 मिनटों में अपने घर पर डॉक्यूमेंट्स को प्रिंट करवा सकते हैं. वहीं आईफोन 16 के रोलाउट होने के बाद से ही कंपनी ने एप्पल और यूनीकॉर्न जैसे रिटेल स्टोर्स के साथ साझेदारी की.