Begin typing your search...

सर्दियों में कैंची धाम के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

Places to visit near Kainchi Dham: कैंची धाम की यात्रा के दौरान ये सभी स्थल आसानी से पहुंच सकते हैं, इसलिए यहां घूमने के लिए एक अच्छी योजना बनाएं. सर्दियों में यहां का मौसम ठंडा होता है, तो गरम कपड़े जरूर साथ रखें.

सर्दियों में कैंची धाम के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर
X
Kainchi Dham
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 25 Oct 2024 4:06 PM

Places to visit near Kainchi Dham: उत्तराखंड में स्थित नीम करोली बाबा का कैंची धाम एक पावन और प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल है. नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर दूर, यह आश्रम भक्तों के लिए विशेष आस्था का केंद्र है. यहां पर देशभर से भक्त बाबा के दर्शन के लिए आते हैं, जिनमें कई प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल हैं. हाल ही में, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी अपनी बेटी वामिका के साथ यहां दर्शन किए. सर्दियों में यदि आप भी कैंची धाम के दर्शन का प्लान बना रहे हैं, तो आसपास की इन खूबसूरत जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें.

नैनीताल

कैंची धाम के पास नैनीताल एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां का आकर्षण आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. यहां आप नैना देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं, जो नैनी झील के समीप स्थित है. शॉपिंग के शौकीन माल रोड का रुख कर सकते हैं, जहां तरह-तरह की चीजें खरीदने को मिलती हैं. इसके अलावा, नैनीताल में नैनी झील में बोटिंग का आनंद लें, उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान, हनुमान गढ़ी और रज्जु मार्ग जैसी आकर्षक जगहों पर भी घूम सकते हैं.

भीमताल

नीम करोली बाबा के आश्रम से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर भीमताल स्थित है, जो अपनी शांत झीलों और सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां आप भीमताल झील का मनमोहक दृश्य देख सकते हैं, जो पहाड़ियों के बीच स्थित है. इसके साथ ही, विक्टोरिया बांध, कर्कोटक मंदिर, तितली अनुसंधान केंद्र और गर्ग पर्वत जैसे प्राकृतिक स्थल भी हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. अगर प्रकृति के बीच सुकून भरे पलों का आनंद लेना है, तो भीमताल आपके लिए परफेक्ट है.

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा, कैंची धाम से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगर है. यहां के नंदा देवी मंदिर और कटारमल सूर्य मंदिर प्राचीन धार्मिक महत्व रखते हैं. इसके अलावा, ब्राइट एंड कॉर्नर से खूबसूरत सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा ले सकते हैं. अल्मोड़ा में मार्टोला, कालीमठ और कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय भी घूमने के लिए शानदार स्थान हैं. अल्मोड़ा की यह सुंदरता आपकी यात्रा में नई ऊर्जा भर देगी.

रानीखेत

रानीखेत भी कैंची धाम से 40 किलोमीटर की दूरी पर है और उत्तराखंड का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है. यहां आप झूला देवी मंदिर, चौबटिया गार्डन और मनकामेश्वर मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों का दौरा कर सकते हैं. इसके अलावा, उपट गोल्फ कोर्स, भालू बांध, और कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय भी यहां की खास जगहों में से हैं. रानीखेत का शांत वातावरण सर्दियों में बेहद आनंददायक होता है, जो इसे एक आदर्श स्थल बनाता है.

अगला लेख