Apple ने its Glowtime इवेंट में मचाया धमाल, 16 सीरीज के साथ लॉन्च हुआ Airpod 4, जानें कीमत और खूबियां
लंबे इंतजार के बाद आईफोन 16 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. क्या कुछ इस सीरीज में खास होने वाला है. इसकी जानकारी देने हम आपको आए हैं.

iPhone 16 Series 2024 launched: प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी iphone कंपनी ने सोमवार को Glowtime इवेंट के तहत iPhone 16 सीरीज की पेशकश की. कंपनी ने इस सीरीज के तहत 4 नए वेरिएंट मॉडल्स को मार्केट में पेश किया है. इनमें iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 को पेश किया है. वहीं इवेंट में कंपनी ने न केवल आईफोन सीरीज को लॉन्च किया है. बल्कि इसके साथ-साथ कई शानदार प्रोडक्ट्स को भी पेश किया है. जिसकी जानकारी आज हम आपको यहां देने आए हैं.
भारत में iPhone 16 की कितनी होगी कीमत
iPhone 16 लॉन्च होने के बाद ग्राहक की इसे खरीदने की उत्सुकता और भी अधिक बढ़ चुकी है. कीमत से लेकर खूबियां तक जानने की काफी अधिक उत्सुकता हर किसी में है. वहीं आपको बता दें कि भारतीय बाजार में कंपनी ने iPhone 16 को $799 लगभग भारतीय कीमत के अनुसार इसे 79,900 हजार रुपये की कीमत में उतारा है. 16 प्लस की कीमत $899 (लगभग Rs 89,900) होगी. वहीं प्रो वेरिएंट को मार्केट से $999 (लगभग Rs 1,19,900) कीमत में खरीदाजा सकता है. यह कीमत 128 जीबी वेरिएंट की होगी. और iPhone 16 Pro Max 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,44,900 लाख रुपये होगी. आइए एक नजर खूबियों की ओर डालते हैं.
इस बार क्या है खास?
पिछले काफी समय से मार्केट में आईफोन की लीक्स सामने आ रही थी. कहा जा रहा था कि इस बार कंपनी अपने डिवाइस में कुछ अलग करने वाली है. ऐसे में क्या सच में कुछ अलग हुआ? तो बता दें कि इस बार के डिवाइस में पावरफुल न्यू चिप्स और Apple का ही Ai फीचर पेश किया गया है. A18 Pro चिप से लैस यह डिवाइस पहले के डिवाइसेज से कई अधिक तेज परफॉम करने में आपकी मदद करने वाला है.
वहीं कैमरा क्वालिटी की अगर बात की जाए तो 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन कैमरा और 2 जनरेशन क्वाड पिक्सल सेंसर, जिरो शटर लैग के साथ डिवाइस मार्केट में लाया गया है. इस कैमरा में बेहतरीन फोटो क्वालिटी तो मिलेगी ही साथ ही कैमरा कंट्रोल फीचर भी कंपनी ने ग्राहक को ऑफर करता है. पेश हुए फीचर के तहत आप फोटो खींचने के दौरान ही लॉक बटन पर स्मूथली मूव करते हुए कैमरे को कंट्रोल कर पाएंगे.
AirPods 4 भी हुआ लॉन्च
बता दें कि इस इवेंट में एयरपोड्स 4 को भी इस इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया है. इच्छुक ग्राहक इस बड्स को भी दो मॉडल वेरिएंट में खरीद सकते हैं. छोटे और पोर्टेबल के साथ-साथ 30 घंटे लंबी बैटरी लाइफ इस पोड्स में मिलने वाली है. इन पोड्स नोड सपोर्ट, सिरि क्वेश्चन्स, प्ल्स वॉयस आइसोलेशन बैग्राउंड न्याइस को रिमूव करने के लिए फीचर को पेश किया गया है.
वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और कई कलर्स मौजूद
इन पोड्स को 4 कलर ऑप्शन्स और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में लाया गया है. ग्राहक ब्लू, पर्पल, ऑरेंज और स्टारलाइट कलर में पेश किया है. हालांकि USB टाइप सी पोर्ट भी केस में पेश किया गया है.