Rekha को Alia Bhatt ने दी स्टाइलिश ट्रिब्यूट, Umrao Jaan की स्क्रीनिंग में पहनी Silsila से इंस्पायर्ड पिंक साड़ी
इस इवेंट का मकसद केवल फैशन तक सीमित नहीं था. यह अवसर था 1981 की ही एक और कल्ट फिल्म ‘उमराव जान’ के फिर से रिलीज़ होने का. इस लुक में आलिया ने एक बेहद हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी, जिसे फेदर ईयररिंग्स, ग्लॉसी मेकअप, और खुले बालों के साथ पूरा किया गया.

इस लुक में आलिया ने एक बेहद हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी, जिसे फेदर ईयररिंग्स, ग्लॉसी मेकअप, और खुले बालों के साथ पूरा किया गया. यह लुक न केवल आंखों को सुकून देने वाला था, बल्कि बॉलीवुड की एक स्टाइलिश विरासत की याद भी दिला गया. रिया कपूर ने इस लुक को इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर शेयर किया और यह भी बताया कि इसे रेखा के ‘सिलसिला’ वाले लुक के तौर पर ही तैयार किया गया है. उन्होंने रेखा के लुक की ओरिजनल तस्वीरें भी शेयर कीं, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह कोई संयोग नहीं, बल्कि सोच-समझकर रचा गया फैशन ट्रिब्यूट था.
रेखा जी को ट्रिब्यूट
सोशल मीडिया पर इस लुक ने तुरंत चर्चा बटोरी फैशन कमेंट्री के लिए मशहूर डाइट सब्या ने भी इस लुक पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'रेखा मां ने हमें फैशन में नए आयाम दिए है और उन्हें ट्रिब्यूट देने का एकमात्र तरीका है या तो उसे सही से करना या बिल्कुल न करना. आज रात ‘उमराव जान’ की स्क्रीनिंग के लिए आलिया ने @tt.couture की कस्टम बेबी पिंक साड़ी पहनी है, जिसे पंख वाले झुमकों के साथ पहना गया है...स्टाइल @rheakapoor ने किया है.'
फिर मिली उमराव जान की झलक
इस इवेंट का मकसद केवल फैशन तक सीमित नहीं था. यह अवसर था 1981 की ही एक और कल्ट फिल्म ‘उमराव जान’ के फिर से रिलीज़ होने का. रेखा की यह फिल्म, जिसे राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और नेशनल फिल्म आर्काइव्ज ने राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के तहत रिस्टोरेड किया है, अब सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी 19वीं सदी के लखनऊ की मशहूर तवायफ अमीरन, उर्फ उमराव जान, के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई सामाजिक और भावनात्मक संघर्षों से गुजरती है. फिल्म में फारूक शेख, राज बब्बर और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई.