अगर वार्डरॉब में नहीं हैं ये 5 तरह की Lingerie, तो हो सकती है दिक्कत, तुरंत खरीदकर खुदको कराएं आरामदायक महसूस!
महिला हमेशा आरामदायक महसूस करना चाहती हैं लेकिन गलत Lingerie पहने की वजह से बेआराम महसूस करने लग जाती है. चलिए जानते किस तरह की ब्रा महिला के पास होनी चाहिए.

Lingerie Every Women Should Have: लॉन्जरी एक महिला की वॉर्डरोब का अहम हिस्सा होता है जो न केवल confidence बढ़ाता है बल्कि आपको आरामदायक और एलिगेंट महसूस कराता है. सही लॉन्जरी पहनने से आपकी आउटफिट भी बेहतर दिखती है और आप पूरे दिन सहज महसूस करती हैं. कुछ प्रकार की लॉन्जरी आपके वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए ताकि आप हर मौके पर न केवल स्टाइलिश और आरामदायक भी महसूस करें. आइए जानते हैं उन 5 तरह की लॉन्जरी के बारे में जो हर महिला के पास होनी चाहिए.
टी-शर्ट ब्रा
टी-शर्ट ब्रा सबसे जरूरी और आमतौर पर पहनी जाने वाली ब्रा होती है. यह बिना किसी ज्यादा लेस या डिजाइन के होती है जो हल्की और मुलायम कपड़ों के नीचे बिल्कुल सही बैठती है. इसका काम है आपको सपोर्ट देना और आपके आउटफिट को साफ-सुथरा लुक देना, जिससे कपड़ों के नीचे ब्रा की लाइंस नजर न आएं.
पुश-अप ब्रा
अगर आप अपनी बस्ट लाइन को थोड़ा ऊंचा दिखाना चाहती हैं या किसी खास मौके पर थोड़ी सुंदर दिखना चाहती हैं तो पुश-अप ब्रा एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह ब्रा आपके बस्ट को ऊपर की ओर उठाकर एक खूबसूरत शेप देती है. पार्टी ड्रेस या डीप नेकलाइन वाले कपड़ों के साथ यह ब्रा परफेक्ट है. इसकी मदद से आपकी बॉडी शानदार नजर आएगी.
स्पोर्ट्स ब्रा
जो महिलाएं वर्कआउट करती हैं या एक्टिव लाइफस्टाइल रखती हैं उनके लिए स्पोर्ट्स ब्रा होना बहुत जरूरी है. यह ब्रा आपको फुल सपोर्ट देती है और एक्सरसाइज के दौरान आपके बस्ट को सही ढंग से होल्ड करती है. इससे आप बिना किसी परेशानी के दौड़, योग या बाकी एक्सरसाइज कर सकती हैं.
स्ट्रैपलेस ब्रा
स्ट्रैपलेस ब्रा उन कपड़ों के लिए जरूरी होती है जिनमें स्ट्रैप्स नहीं होते जैसे ट्यूब टॉप्स या ऑफ-शोल्डर ड्रेसेस. यह ब्रा आपको बिना स्ट्रैप्स के भी अच्छा सपोर्ट देती है और आपके लुक को खराब किए बिना कपड़ों के साथ मेल खाती है.5
ब्रीफ्स या बॉयशॉर्ट्स
आरामदायक अंडरवियर हर महिला की जरूरत होती है. ब्रीफ्स या बॉयशॉर्ट्स वह ऑप्शन है जो न केवल आरामदायक होते हैं बल्कि पूरे दिन आपको अच्छी कवरेज और सपोर्ट भी देते हैं. ये हर रोज के इस्तेमाल के लिए बेहतरीन हैं.अगर वार्डरॉब में नहीं है ये 5 तरह की Lingerie, तो हो सकती है दिक्कत, तुरंत खरीदकर खुदको कराएं आरामदायक महसूस!