Begin typing your search...

सर्दियों में भारत में घूमने की 5 बेस्ट जगह, हर किसी को यहां जाना चाहिए

सर्दियों के मौसम में भारत का हर कोना अपनी खासियतों से भरपूर होता है. चाहे आप बर्फीली वादियों का मजा लेना चाहें, या रेगिस्तान की गर्माहट, या फिर समुद्र तटों का सुकून—यह देश हर यात्री की पसंद पर खरा उतरता है. इन 5 जगहों में से किसी एक को चुनकर अपनी यात्रा को यादगार बनाएं.

सर्दियों में भारत में घूमने की 5 बेस्ट जगह, हर किसी को यहां जाना चाहिए
X
Benefits of eating gooseberry murabba in winter
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 22 Nov 2024 9:23 PM

सर्दियों का मौसम यात्रा और रोमांच के लिए सबसे बेहतरीन समय होता है. भारत में इस मौसम के दौरान ऐसी कई जगहें हैं जो अपनी खूबसूरती, शीतल हवा और मनमोहक नज़ारों से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. आइए जानते हैं भारत में सर्दियों के दौरान घूमने की 5 बेहतरीन जगहों के बारे में.

सर्दियों में भारत में घूमने की ५ बेस्ट जगहें

1. गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

गुलमर्ग को भारत का स्वर्ग कहा जाता है और सर्दियों में यह जगह बर्फ से ढकी वादियों के कारण और भी खूबसूरत हो जाती है. यह जगह स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यहां के हरे-भरे मैदान और बर्फ से लदी चोटियां आपकी यात्रा को यादगार बना देंगी. गुलमर्ग गोंडोला, दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार राइड, का अनुभव लेना न भूलें.

2. मनाली, हिमाचल प्रदेश

मनाली सर्दियों में बर्फबारी और ठंडी हवाओं का आनंद लेने के लिए परफेक्ट जगह है. यहां सोलांग वैली और रोहतांग पास जैसे स्थान रोमांचक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध हैं. बर्फ से ढकी पहाड़ियां, देवदार के पेड़ और पारंपरिक हिमाचली गांव आपको एक अलग ही अनुभव देंगे.

3. जयपुर, राजस्थान

यदि आप बर्फीले ठंड की जगह गर्माहट के साथ ठंडे मौसम का आनंद लेना चाहते हैं, तो जयपुर एक आदर्श विकल्प है. गुलाबी शहर अपनी ऐतिहासिक इमारतों, जैसे आमेर किला, हवा महल और सिटी पैलेस, के लिए मशहूर है. यहां के पारंपरिक बाजार और राजस्थानी व्यंजन आपकी यात्रा को और भी रंगीन बना देंगे.

4. औली, उत्तराखंड

औली सर्दियों में स्नो एडवेंचर के शौकीनों के लिए स्वर्ग है. यह जगह अपने स्कीइंग ट्रैक्स और शानदार प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. औली से नंदा देवी और त्रिशूल पर्वत के नज़ारे बेहद खूबसूरत लगते हैं. शांत वातावरण और ठंडा मौसम इसे सर्दियों के लिए आदर्श स्थान बनाते हैं.

5. गोवा

अगर आप सर्दियों में ठंड से दूर समुद्री लहरों और गर्माहट का आनंद लेना चाहते हैं, तो गोवा एक बेहतरीन विकल्प है. यहां के समुद्र तट, नाइटलाइफ और दिसंबर में होने वाले सनबर्न फेस्टिवल इसे हर किसी की बकेट लिस्ट में शामिल करते हैं. गोवा का मौसम इस दौरान बेहद सुहावना रहता है और क्रिसमस-न्यू ईयर के दौरान यहां का माहौल उत्साह से भर जाता है.

अगला लेख