Begin typing your search...

गणपति बप्पा के भी हैं कई नाम, आप भी निकाल सकते हैं भगवान गणेश पर बच्चों के लिए ये यूनिक नाम

आज पूरा देश गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मना रहा है. ऐसे में भगवान गणेश से जुड़े कई नाम हैं जो आप अपने लाडले बेटे को दें सकते हैं. आइए जानते हैं इन नामों के बारे में.

गणपति बप्पा के भी हैं कई नाम, आप भी निकाल सकते हैं भगवान गणेश पर बच्चों के लिए ये यूनिक नाम
X
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 7 Sept 2024 1:10 PM IST

Lord Ganesha Names For Boy :भगवान गणेश को हिंदू धर्म में विघ्नहर्ता और बुद्धि के देवता माना जाता है. अगर आप अपने नन्हें बच्चे का नाम भगवान गणेश को लेकर रखना चाहते हैं तो यहां कुछ नाम दिए गए हैं जो उनके अलग-अलग रूपों और खास चीजों से जुड़े हैं. ये नाम न केवल सुंदर हैं बल्कि उनका खास अर्थ भी है जो आपके बच्चे के जिंदगी को और भी खास बनाएंगे. इन नामों के माध्यम से आप अपने बच्चे का नाम भगवान गणेश से जोड़ सकते हैं और उनके आशीर्वाद से जीवन को शुभ और मंगलमय बना सकते हैं।

गणेश

गणेश का अर्थ है "गणों के ईश्वर". यह भगवान गणेश का खास नाम है और यह सबसे फेमस नामों में से एक है.

विनायक

विनायक का अर्थ होता है "सफलता के मार्गदर्शक". भगवान गणेश को इस नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वे विघ्नों को दूर करके सफलता प्रदान करते हैं.

गजानन

गजानन का अर्थ है "हाथी के मुख वाले". भगवान गणेश का रूप हाथी जैसा है इसलिए उन्हें गजानन कहा जाता है.

सिद्धि

सिद्धि का अर्थ होता है "सफलता". यह नाम भगवान गणेश से जुड़ा है जो अपने भक्तों को हर कार्य में सफलता प्रदान करते हैं.

लंबोदर

लंबोदर का अर्थ है "लंबे पेट वाले". भगवान गणेश को उनके बड़े पेट के वजह से यह नाम दिया गया है जो समृद्धि और धैर्य का प्रतीक भी कहा जाता है.

वक्रतुंड

वक्रतुंड का अर्थ है "टेढ़ी सूंड वाले". यह भगवान गणेश का एक अन्य रूप है जो बुराई और विघ्नों का नाश करता है.

दुर्गेश

दुर्गेश का अर्थ होता है "समस्याओं के नाशक". भगवान गणेश सभी बाधाओं को दूर करने वाले माने जाते हैं इसलिए यह नाम उनके लिए एकदम सही है.

एकदंत

एकदंत का अर्थ है "एक दांत वाले". यह भगवान गणेश का सबसे खास नाम है जो उनके एक दांत के साथ जुड़े हुए रूप को दर्शाता है.

विघ्नहर्ता

विघ्नहर्ता का अर्थ है "विघ्नों को दूर करने वाला". भगवान गणेश को सभी प्रकार की बाधाओं को दूर करने वाला माना जाता है.

धूम्रकेतु

धूम्रकेतु का अर्थ है "धुएं के साथ आने वाला". यह भगवान गणेश का एक और शक्तिशाली नाम है जो उनके उग्र और शक्तिशाली रूप को दर्शाता है.

अगला लेख