स्कूल में शराब पार्टी पर हाईकोर्ट की फटकार, कहा-ऐसे तो कोई...
दस दिन पहले छत्तीसगढ़ में छात्राओं की जन्मदिन पार्टी हुई थी. इस दौरान छात्राओं ने स्कूल में केक काटा था और बीयर की बोतल लहराते हुए जश्न मनाया था.

छत्तीसगढ़ में मस्तूरी के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं की शराब और बीयर पार्टी पर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है. कोर्ट ने स्कूल प्रबंधन से लेकर राज्य सरकार तक को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा है कि स्कूल के अंदर शराब की बोतल कैसे पहुंची? वहीं, जब स्कूल प्रबंधन ने जवाब दिया कि छात्राओं ने इन बोतलों को स्कूल बैग में छिपा रखा था. इस बात पर हाईकोर्ट ने और सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे तो कोई बच्चा बम बारुद लेकर स्कूल में आ जाएगा और कोई बड़ी अनहोनी हो जाएगी. इस सवाल पर स्कूल प्रबंधन और राज्य सरकार को जवाब देते नहीं बना है.
बता दें कि हाल ही में इस स्कूल के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.इस वीडियो में कुछ छात्राएं बीयर एवं शराब पार्टी करती नजर आई थी. भटचौरा हायर सेकेंडरी में यह वीडियो 29 जुलाई का बताया जा रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा गया कि छात्राओं ने क्लासरूम में ही केक काटा और कोल्ड ड्रिंक्स के साथ बीयर पार्टी की. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद खूब हड़कंप मचा. हालांकि उस समय छात्राओं ने सफाई दी थी कि उन्होंने बीयर पी नहीं थी, बल्कि खाली बोतलों को लहराया था. इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की जांच कराई.
हाईकोर्ट ने सरकार पर उठाए सवाल
इस दौरान जांच टीम ने डीईओ को जो रिपोर्ट दी, उसमें बताया गया कि स्कूल प्रबंधन ने इस मामले को दबाने की खूब कोशिश की. यहां तक कि जांच टीम के साथ सभी तथ्य भी शेयर नहीं किया. इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण भी शक के दायरे में आ गए थे. इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए निदेशालय को लिखा था. इसी बीच मामले पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने स्कूल प्रबंधन से लेकर राज्य सरकार तक के अधिकारियों को तलब कर लिया. उनसे सीधा सवाल पूछे और कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे तो स्कूल के अंदर बम बारुद भी आ सकता है. कोर्ट ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा का सवाल है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त के योग्य नहीं है.