UP के बाद झारखंड में भेड़िए की दहशत, हमले में दो लोग हुए जख्मी
ग्रामीणों के मुताबिक 5 से 7 भेड़ियों का पूरा झुंड चल रहा है. दहशत में लोग इस कदर डर गए हैं कि शाम होने से पहले ही लोग घरों के दरवाजे बंद कर ले रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में भेड़ियों के हमले अभी थमे भी नहीं, कि झारखंड में दहशत की स्थिति बन गई है. राजधानी रांची से लगते इलाकों में इस समय भेड़ियों का आतंक बहुत बढ़ गया है. दो दिन पहले ही भेड़ियों ने बकरी चराने के लिए खेत में गए दो युवकों पर हमला किया. इस हमले में यह दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. इन दोनों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस खबर के बाद वन विभाग और पुलिस की टीमें अलर्ट हो गई हैं. जंगल से लगते इलाकों में भेड़ियों की तलाश शुरू कर दी गई है. पीड़ितों ने बताया कि यह काम किसी एक भेड़िए का नहीं, बल्कि उनका पूरा का पूरा झुंड चल रहा है.
मामला रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में बीजा भेजबोना वन क्षेत्र का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बीजा गांव के बहुरा गंझू और बैजा भुईया अपनी बकरियों को चराने के लिए जंगल की ओर गए थे. दिन भर बकरी चराने के बाद वह वापस लौट ही रहे थे कि भेड़ियों के झुंड ने बकरियों पर हमला बोल दिया.वहीं जब वह बकरियों को बचाने के लिए दौड़े तो भेड़ियों के झुंड ने उन दोनों को घेर कर हमले शुरू कर दिए. उनके शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोग दौड़ कर आए और भेड़ियों के झुंड को खदेड़ा. इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस ने बताया कि भेड़ियों के पंजों से इन दोनों युवकों के शरीर पर गहरे जख्म आए हैं. गनीमत है कि इन दोनों युवकों की जान पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है. इस घटना के बाद बढ़मू थाना क्षेत्र ही नहीं, आसपास के इलाकों में भेड़ियों की दहशत पैदा हो गई है. इन सभी इलाकों में भेड़ियों का झुंड देखा गया है. ग्रामीणों के मुताबिक हालात को देखते हुए अब यहां भी लोग शाम ढलने से पहले अपने घरों में कैद होने लगे हैं. वहीं भेड़ियों की निगरानी के लिए गांवों में लोग लाठी लेकर समूह में पहरा दे रहे हैं.