Begin typing your search...

हाईकोर्ट में गुल हुई बिजली, डेढ़ घंटे ठप रही मुकदमों की सुनवाई

हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई शुरू ही हुई थी कि बिजली कट गई. हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मुख्य सचिव और ऊर्जा सचिव को तलब कर लिया.

हाईकोर्ट में गुल हुई बिजली, डेढ़ घंटे ठप रही मुकदमों की सुनवाई
X
झारखंड हाईकोर्ट
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 12 Sept 2024 6:04 PM

झारखंड हाईकोर्ट रांची में गुरुवार को अजीब स्थिति बन गई. यहां करीब डेढ़ घंटे तक बिजली कट गई. उस समय विभिन्न कोर्ट रूम में मुकदमों की सुनवाई चल रही थी, लेकिन अंधेरा होने की वजह सारा कामकाज ठप हो गया. जब कभी देर तक लाइट नहीं आई तो जेनरेटर चलाया गया. इसके बाद दोबारा से मुकदमों की सुनवाई शुरू हो सकी. यह स्थिति उस समय है जब कोर्ट रूम में निर्वाध बिजली सप्लाई करने के लिए अलग से सब स्टेशन बनाया गया है. इस घटना के बाद कोर्ट ने नाराजगी जताई तो पूरे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन फानन में जेनरेटर चलाया गया.

प्राथमिक जांच में पता चला है कि सिस्टम में ही कुछ तकनीकी दिक्कत आने की वजह से यह स्थिति बनी है. हालांकि कारणों की जांच की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक हाईकोर्ट में बिजली सप्लाई के लिए डुअल फीडर है. यहां 33 केवी विधानसभा और 33 केवी हाईकोर्ट फीडर से बिजली की सप्लाई दी जाती है. दोनों फीडर पर स्थिति नार्मल थी और सप्लाई जारी भी थी. बावजूद इसके हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग में अंधेरा छा गया था. दरअसल गुरुवार की सुबह 10 बजे नियत समय पर कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई शुरू हुई. जज अपनी सीट पर बैठ गए और पक्ष विपक्ष के वकीलों ने दलीलें पेश करनी शुरू कर दी.

पिछले साल ही राष्ट्रपति ने किया था उद्घाटन

यह क्रम अभी 10 मिनट भी चला कि लाइट कट गई. इससे हर कोई हैरान रह गया. कोर्ट ने बिजली अधिकारियों को डांट लगाई. इसके बाद जेनरेटर चलाकर करीब 11 बजे दोबारा से अदालत की कार्यवाही शुरू हो सकी. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में हाईकोर्ट ने ऊर्जा सचिव और मुख्य सचिव को तत्काल तलब कर लिया. यह दोनों अधिकारी कोर्ट में हाजिर भी हुए और भरोसा दिया कि दोबारा से ऐसा कभी नहीं होगा. बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन का पिछले ही साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभारंभ किया था. करीब 72 एकड़ में फैले इस परिसर को नो पॉवर कट जोन में शामिल किया गया है. इसके लिए यहां कोर्ट परिसर में जेनरेटर के साथ सोलर पैनल भी लगाए गए हैं.

Jharkhand News
अगला लेख