बच्चों के साथ मायके जाने के लिए निकली थी, कुएं में मिले चारों के शव
महिला और उसके तीनों बच्चों के हाथ पांव रस्सी से बंधे हुए थे. आशंका है कि इनके हाथ पांव बांधकर कुएं में धक्का दिया गया है. पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है.

झारखंड के लोहरदगा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक कुएं में एक महिला और उसके तीन बच्चों का शव मिला है. इन चारों शवों के हाथ पांव बंधे हुए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कुएं से निकालकर पंचनामा कराया है. इस दौरान इनकी पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को बुलाया और फिर जरूरी औपचारिकता के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत महिला की पहचान कैरो थाना क्षेत्र के हुदू गांव में रहने वाली उषा मुंडा के रूप में हुई है. उसके पति फुलदेव मुंडा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बुधवार की सुबह उसकी पत्नी अपने बच्चों दिव्या मुंडा (7), शिवम मुंडा (4) और सत्यम मुंडा (1) के साथ मायके जाने के लिए निकली थी.
महिला के पति ने बताया कि जब वह मायके नहीं पहुंची तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि इनके शव कुएं में पड़े हैं. फुलदेव ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस के मुताबिक अभी तक साफ नहीं हो सका है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. चूंकि चारों के शव बंधे मिले हैं, ऐसे में यह आशंका प्रबल है कि इनकी हत्या के बाद शव कुएं में डाला गया हो. यह भी हो सकता है कि इन्हें जिंदा ही हाथ पांव बांधकर कुएं में डाला गया हो. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम में ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस ने बताया कि इस मामले में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है. इसी के साथ पुलिस इनके बैकग्राउंड की भी जांच कर रही है. झारखंड में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले बोकारो के बड़की सिधावारा पंचायत के मुरपा गांव में एक महिला का शव कुएं में मिला था. इस महिला के साथ कुएं से उसके चार बच्चों के भी शव निकाले गए थे. उस समय पुलिस की जांच में पता चला था कि महिला ने घरेलू विवाद की वजह से यह कदम उठाया था.