Begin typing your search...

हनुमान मंदिर में फेंका मांस, गिरीडीह के बाद अब धनबाद में बवाल

हनुमान मंदिर में सोमवार की रात किसी ने मांस के लोथड़े फेंके थे. मंगलवार की सुबह इस बात को लेकर दो समुदायों में झड़प भी हुई. फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है.

हनुमान मंदिर में फेंका मांस, गिरीडीह के बाद अब धनबाद में बवाल
X
धनबाद में सांप्रदायिक तनाव के बाद पहुंची पुलिस फोर्स
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 11 Sept 2024 6:51 PM

झारखंड में असमाजिक तत्व दंगा भड़काने की किसी बड़ी साजिश की फिराक में हैं. दो दिन पहले गिरिडीह में दंगा भड़काने की कोशिश के बाद अब धनबाद में एक हनुमान मंदिर में पका हुआ मांस फेंका गया है. इस घटना के बाद हिन्दू संगठनों ने काफी बवाल किया. फिलहाल सरकार मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर कानून व्यवस्था कायम करने की कोशिश कर रही है. यह मामला धनबाद जिले में चिरकुंडा थाना क्षेत्र के चांच कोलियरी सीएमडब्ल्यूओ का है. यहां महावीर स्थान स्थित हनुमान मंदिर में सोमवार की रात किसी ने पके हुए मांस के लोथड़े फेंक दिए थे.

मंगलवार की सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने के लिए आए और स्थिति देखी तो गांव में सूचित किया. खबर जैसे हीआम लोगों और हिन्दू संगठनों तक पहुंची, भारी संख्या में लोग मंदिर पर जमा हो गए और बवाल काटना शुरू कर दिया. उधर, समुदाय विशेष के लोग भी वहा पहुंच गए और देखते ही देखते मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही अग्यारकुंड अंचल के सीओ कृष्ण कुमार मरांडी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने हंगामा कर रहे लोगों से बातचीत की. हालांकि ग्रामीण मुकदमा दर्ज होने और आरोपियों की गिरफ्तारी तक पीछे हटने को तैयार नहीं थे.

गिरिडीह में एक दिन पहले हुआ था तनाव

ग्रामीणों के मुताबिक ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. समुदाय विशेष के लोग इस तरह से पहले भी मंदिरों को अपवित्र करने की कोशिश कर चुके हैं. हालात को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले गिरिडीह में इसी तरह की घटना हुई थी. उस घटना में असमाजिक तत्वों ने दुर्गा मंदिर के बाहर इस्लामिक झंडा लगा दिया था. उस समय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर झंडे को हटाया और बड़ी सूझबूझ के साथ मामले को शांत कराया था. हालांकि अभी भी लोग वहां आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

crime
अगला लेख