Begin typing your search...

आप सही दिशा में लेकिन सामने वाला गलत, कब तक होंगे रॉन्ग साइड के शिकार? दिल दहला देगा ये VIDEO

एक वीडियो में देखिए एक दर्दनाक हादसा जिसने गलती की वहीं बच गया और जेल गया तो छूट गया लेकिन अब उसका क्या जो अब इस दुनिया में ही न रहा. आइए इस वीडियो और स्टोरी के माध्यम से समझते हैं कि क्या शॉर्टकट रास्ता अपनाना सही अगर सही तो इन हादसो का जिम्मेदार कौन?

आप सही दिशा में लेकिन सामने वाला गलत, कब तक होंगे रॉन्ग साइड के शिकार? दिल दहला देगा ये VIDEO
X
wrong side Accident
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Sept 2024 5:29 PM IST

हमारे देश में आए दिन कहीं न कहीं से सड़क हादसे को लेकर खबरें सामने आती है, जिनमें से कई कारण हो सकते हैं जैसे हाई स्पीड, लापरवाही, गलत दिशा में चलना, नियमों का पालन न करना इसके साथ आज का एक ट्रेंड चल रहा है जिसका नाम है रील, जी हां बिल्कुल सही पढ़ें आप, रील बनाने के चक्कर में लोग इतना कुछ कर जाते हैं कि उन्हें सही और गलत में अंतर समझ में नहीं आता है. उनको केवल एक ही चीज दिखाई देती है लाइक और फॉलोवर्स तो आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं आखिर जो गलत दिशा राइड कर रहे है तो और सामने वाला सही दिशा में चलने के बावजूद हादसे का शिकार हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन?

शॉर्टकट रास्ता अपनाना सही या गलत

आज के समय के लगभग सभी लोगों को जल्दी पहुंचने की होती है चाहे वह रास्ता गलत क्यों न हो, जिससे सामने वाला आपकी गलती का शिकार हो जाए? हमारे देश में सड़क योजना को लेकर आए दिन कोई न कोई और कहीं न कहीं के लिए मंजूरी मिलती है. लेकिन चालक इसे न समझते हुए शॉर्टकट अपनाने का प्रयास करते हैं और हादसे का शिकार हो जाते जिसके बाद से उनका ये दर्द उनके परिवार वालों को झेलना पड़ता है.

इन हादसो का जिम्मेदार कौन?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जाता है कि आज के समय में स्विगी, जोमैटो, रैपिडो, ब्लिंकिट इसी तरह कई प्रकार के राइडर जल्दी ग्राहक को समान पहुंचाने के चक्कर में गलत दिशा और शॉर्टकट का सहारा लेते हैं जिसके बाद वह खुद की मौत को तो न्यौता देते तो हैं कि बल्कि सामने से आ रहे कार और बाइक सवार लोगों की जान जोखिम में डालते हैं. इसी को देखते हुए एक हैरान कर देना वाला वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो हरियाणा के गुरुग्राम का बताया जा रहा है तो आइए इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं और जानते है पूरी कहानी.

ये गुरुग्राम का दर्दनाक वीडियो

ये वीडियो गुरुग्राम के DLF फेज 2 में 15 सितंबर को हुए सड़क हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि गलत साइड से आ रही एक एसयूवी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक युवा बाइकर अक्षत गर्ग की मौत हो गई. यह घटना पीड़ित के दोस्त प्रद्युम्न कुमार की बाइक पर लगे गो-प्रो कैमरे में कैद हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने कार के ड्राइवर कुलदीप ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.


यूजर्स ने उठाए सवाल

इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाज सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहा है कि आखिर कब तब इस देश में लोग रॉन्ग साइड पर चलेंगे जिनकी गलतियों का शिकार सामने वाला हो जाता है और अपनी जान खो देता है इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि बड़ी गाड़ी वाले ने रॉन्ग साइड ली और बाइक वाला सही दिशा में फिर भी जमानत मिली और युवक ने तो अपनी खो इसका जिम्मेदार कौन?

अगला लेख