Begin typing your search...

'लाडली बहनों की रक्षा नहीं कर पा रही महाराष्ट्र सरकार', सामूहिक बलात्कार मामले पर मचा सियासी संग्राम

महाराष्ट्र पुणे में शुक्रवार को 21 साल की युवती के साथ 3 बदमाशों ने बलात्कार को अंजाम दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि वहीं अब उद्धवगुट के नेता ने इसे लेकर शिंदे सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लाडली बहनों की रक्षा नहीं कर पा रही महाराष्ट्र सरकार.

लाडली बहनों की रक्षा नहीं कर पा रही महाराष्ट्र सरकार, सामूहिक बलात्कार मामले पर मचा सियासी संग्राम
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 4 Oct 2024 10:54 AM

पुणेः महाराष्ट्र स्थित पुणे में गुरुवार देर रात 21 वर्षीय महिला के साथ तीन अज्ञात लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया. मिली जानकारी के अनुसार ये घटना उस समय हुई जब वह देर रात अपने दोस्त के साथ बाहर थी.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता और उसका एक दोस्त कोंढवा इलाके में थे. जब उनपर तीन बदमाशों ने हमला किया. पीड़िता के दोस्त की पहले अज्ञात बदमाशों ने पिटाई की फिर देर रात युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया. वहीं इस घटना के बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया. जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है.

पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस के पास शुक्रवार सुबद 5 बजे मिली. जिसके बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी पुणे के बताए जा रहे हैं. साथ ही पहले से ही उनका क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है. वहीं इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 टीमों को तैयार किया गया है. अब इस मामले के सामने आने के बाद राजनीति भी होना शुरू हो चुकी है.

उद्धव गुट ने की निंदा

इस मामले पर शिवसेना उद्धवगुट नेता आनंद दुबे ने इस घटना की निंदा करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ कई सवाल खड़े किए हैं. महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था जर्जर हो गई है. उद्धवगुट के नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री का ध्यान कानून व्यवस्था पर नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी जो घटना सामने आई है. उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें कानून का किसी बात को लेकर डर नहीं है.

आनंद दुबे ने कहा कि अपराधी इस बात को जान चुके हैं कि हमारा कोई क्या कुछ कर लेगा? सरकार उदासीन, लापरवाह है. इस सरकार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले अपराधी बेधड़क घूम रहे हैं, और नवरात्रि के इस पावन अवसर पर ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. आनंद दुबे ने कहा कि वे एक ओर लाडली बहन योजना चलाते हैं तो दूसरी ओर लाडली बहन की इज्जत की ही रक्षा नहीं कर पा रहे हैं.

विपक्ष राजनीति कर रहा है

उद्धव गुट के नेता ने अपने बयान में आगे कहा कि अगर हम ऐसे मामले को लेकर उनसे कुछ सवाल पूछे तो वह कहते हैं कि हम लोग राजनीति कर रहे हैं. आरोपी कौन थे? वह कब गिरफ्तार होंगे? ऐसा क्यों हुआ? ये सब चीजें पूछने का आम जन मानस के पास अधिकार है. अगर सरकार कुछ अच्छा काम करती है तो हम उसकी सरहाना करते हैं. लेकिन इस समय सरकार उदासीन हो गई है.

अगला लेख