Begin typing your search...

ऑफिस से लेकर शेयर बाजार तक चल रहा महिलाओं का सिक्का! पढ़िए क्या कहती है सरकार की नई रिपोर्ट

Women Bank Account: सांख्यिकी और प्रोग्राम कार्यान्वयन मंत्रालय ने एक डेटा शेयर किया है. जिसमें बताया गया कि शेयर बाजार से लेकर मतदान में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही है. 31 मार्च 2021 से 30 नवंबर 2024 तक स्टॉक मार्केट में डीमैट अकाउंट चार गुना बढ़े, जो 14.30 करोड़ पहुंच गए. इनमें महिला इनवेस्टर्स के 66.7 लाख से बढ़कर 2.77 करोड़ हो गए.

ऑफिस से लेकर शेयर बाजार तक चल रहा महिलाओं का सिक्का! पढ़िए क्या कहती है सरकार की नई रिपोर्ट
X
( Image Source:  META AI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 28 Nov 2025 2:52 PM IST

Women Bank Account: भारत में रोजगार और बिजनेस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है. हर सेक्टर में महिलाएं अपने टैलेंट से बड़ी पोस्ट की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. अब भारत सरकार ने महिलाओं के आर्थिक विकास के संबंध में एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें बताया गया कि बैंक में अकाउंट से लेकर शेयर बाजार में बढ़-चढ़कर महिलाएं निवेश कर रही हैं और पैसा लगा रही हैं.

सांख्यिकी और प्रोग्राम कार्यान्वयन मंत्रालय ने इस संबंध में आंकड़े जारी किए. रिपोर्ट कहती है कि भारत के बैंक अकाउंट्स में जमा सेविंग में महिलाओं का योगदान 39.7 फीसदी है. देश की कुल जमा राशि 40 प्रतिशत महिलाओं के नाम पर है.

महिलाओं को लेकर मंत्रालय की रिपोर्ट

  • ग्रामीण क्षेत्रों महिलाओं का बैंक अकाउंट में भागेदारी 42.2 फीसदी है. यह आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे है.
  • 31 मार्च 2021 से 30 नवंबर 2024 तक स्टॉक मार्केट में डीमैट अकाउंट चार गुना बढ़े, जो 14.30 करोड़ पहुंच गए. इनमें महिला इनवेस्टर्स के 66.7 लाख से बढ़कर 2.77 करोड़ हो गए.
  • रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में व्यापार, मैन्युफैक्चरिंग और अन्य सर्विस में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ा है.
  • देश में कुल महिला वोटर्स की संख्या 1952 के 17.32 करोड़ से बढ़कर 2024 में 97.8 करोड़ हो गई है. यह 2019 से लेकर अब तक सबसे ज्यादा है.
  • देश के मतदाता जेंडर गैप में गिरावट आई है. 2024 में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का वोट प्रतिशत ज्यादा रहा.
  • DPIIT से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप में भी महिलाओं ने बाजी मारी है. इनमें कम से कम एक महिला निदेशक है. कई बड़े स्टार्टअप को खुद महिलाओं लीड कर रही हैं. इनकी संख्या 2017 में 1,943 थी जो अब 2024 में 17,405 हो गई है.
  • 2021-22 में महिला स्वामित्व वाली कंपनियां 54 फीसदी थी. 2023-24 में बढ़कर यह 58 प्रतिशत बढ़ी हैं. इस आंकड़े में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है.

क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना?

हाल में केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने महिलाओं के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की. इसके तहत सरकार आपको इस मंत्रालय में इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान करेगी. यह 'सबका साथ सबका विकास' अभियान के तहत शुरू की गई है. इसमें साल में 4 बार इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है. काम सीखने के साथ महिलाओं को पैसे भी मिलते हैं.

India News
अगला लेख