Begin typing your search...

क्या विधवा महिलाओं को बाहर घूमने का अधिकार नहीं? मौलवी के बयान पर घमासान

केरल की एक 45 वर्षीय महिला अपनी बेटियों के साथ पहाड़ों पर घूमने गई और वहां एंजॉय किया. इस दौरान उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जो तेजी से वायरल हुआ. वायरल वीडियो पर काफी बवाल भी हो रहा है. दरअसल एक मौलवी ने बयान दिया और कहा कि 'विधवा औरतों को बाहर नहीं घूमना चाहिए और घर के कोने में बैठकर प्रार्थना करनी चाहिए'.

क्या विधवा महिलाओं को बाहर घूमने का अधिकार नहीं? मौलवी के बयान पर घमासान
X
( Image Source:  Social Media: INSTAGRAM )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 21 Feb 2025 3:54 PM IST

केरल से एक मौलवी ने विधवा महिला को लेकर बयान दिया. जिसपर खूब बवाल हो रहा है. मौलवी ने अपने बयान में कहा कि विधवाओं को अपने घर पर बैठकर प्रार्थना करनी चाहिए. बाहर कही घूमने नहीं जाना चाहिए. यह मौलवी CPI(M) पार्टी से जुड़े एक गुट से जुड़े हैं. उनके इस बयान पर काफी बवाल मचा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पूरा बवाल क्या है.

बेटी के साथ ट्रिप गई महिला

यह मामला केरल के कोझिकोड के पेराम्बरा में रहने वाली 45 वर्षीय मजदूर नफीसुम्मा से जुड़ा है. नफीसुम्मा के पति की 25 साल पहले मौत हो गई थी. 25 साल बाद उन्होंने अपनी ख्वाहिश पूरी की. जानकारी के अनुसार वह तीन बेटियां जिफना, जसिया और जमशीना के साथ पहाड़ों पर घूमने गईं. वो पहाड़ों पर बर्फ को देखना चाहती थी.

वहीं उनका जब ये सपना पूरा हुआ तो उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने अपने हाथ में बर्फ का एक टुकड़ा लिया और उसे दिखाते हुए और भी महिलाओं को प्रेरित किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आई और तेजी से वायरल होने लगी. कई लोगों को ये वीडियो पसंद भी आई. लेकिन इससे मौलवी इब्राहिम सकाफी पुजक्कट्टीरी नाराज हो गए. इसी नाराजगी में उन्होंने बयान जारी किया.

क्या दिया बयान?

दरअसल एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान उन्होंने बयान दिया और जनता से कहा कि 'आप सभी ने एक वीडियो देखा होगा. जिसमें एक दाद. जिसका पति 25 साल पहले मर गया था. एक अजनबी राज्य में बर्फ के साथ खेल रही है. उसे अपने घर के एक कोने में बैठकर प्रार्थना करनी चाहिए थी. वो दूसरे राज्य गई थी और बर्फ से खेल रही थी. ये एक समस्या है'.

क्या विधवा को हक नहीं?

यह बयान सामने आया और काफी बवाल मच गया है. महिला के परिवार की इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है. महिला की बेटी ने मीडिया से बातचीत की औ कहा कि मौलवी के इस बयान ने हमें तोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि इस बयान ने हमारी मानसिक शांति को नष्ट कर दिया है. मीडिया से सवाल किया और कहा कि क्या अब वो बाहर नहीं जा सकती? उन्होंने कहा कि क्या एक विधवा को बाहरी दुनिया देखने का कोई अधिकार नहीं है?"

India News
अगला लेख