Begin typing your search...

छात्रों पर गाड़ी चढ़ाई या कुछ और है मामला, जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ब्रत्य बसु को क्यों बनाया बंधक?

जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र संसद चुनाव की मांग को लेकर वामपंथी छात्र संगठनों ने उग्र प्रदर्शन किया. शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को दो घंटे तक बंधक रखा गया, उनकी गाड़ी के पहियों की हवा निकाल दी गई और तोड़फोड़ की गई. झड़प में कई छात्र घायल हुए. यह घटना छात्र राजनीति और प्रशासन के बीच तनाव को उजागर करती है.

छात्रों पर गाड़ी चढ़ाई या कुछ और है मामला, जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ब्रत्य बसु को क्यों बनाया बंधक?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 2 March 2025 8:11 AM

जादवपुर विश्वविद्यालय में बड़ा हंगामा देखने को मिला, जब वामपंथी छात्र संगठनों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. छात्र संसद के चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने नारेबाजी की. पश्चिम बंगाल कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रोफेसर एसोसिएशन की बैठक बाधित कर दी. विरोध इतना उग्र हो गया कि शिक्षा मंत्री को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया.

यूनिवर्सिटी में मौजूद लोगों का कहना है कि शिक्षा मंत्री की कार ने प्रदर्शनकारी छात्रों को टक्कर मार दी. इसके बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कार के बोनट पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. घटना के बाद मंत्री की कार तेजी से भाग गई. इस घटना ने विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति और प्रशासन के बीच खाई को और गहरा कर दिया है. शिक्षा मंत्री के साथ हुई इस घटना के बाद अब सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया पर सभी की निगाहें टिकी हैं.

गाड़ी पर किया हमला और शीशे तोड़े

प्रदर्शनकारियों ने न केवल शिक्षा मंत्री को घेर लिया, बल्कि उनकी गाड़ी के पहियों की हवा निकाल दी और वाहन पर तोड़फोड़ की. कार के बोनट और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, यहां तक कि कार पर 'ब्रोकर' लिखे जूते तक रख दिए गए. इसके साथ ही उनके साथ कथित रूप से मारपीट की. हालात तब और बिगड़ गए जब छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई, जिससे कई लोग घायल हो गए.

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र संगठनों के बीच तनाव लंबे समय से चल रहा है, लेकिन इस बार मामला हाथापाई तक पहुंच गया. शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा, "मैंने छात्रों से बातचीत की पेशकश की, लेकिन उन्होंने मुझे बैठक करने तक नहीं दी. अध्यापकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया, पोस्टर फाड़े गए, सुरक्षाकर्मियों पर हमला हुआ. क्या यही लोकतंत्र है?"

अस्पताल में हुए भर्ती

जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्र एसएफआई (CPIM की छात्र शाखा) से जुड़े थे, जो पश्चिम बंगाल में छात्र संघ चुनाव की तिथि जल्द से जल्द घोषित करने की मांग कर रहे थे. छात्रों का विरोध उस समय उग्र हो गया, जब उन्होंने राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु पर कथित रूप से हमला कर दिया. घटना के बाद मंत्री बसु को आनन-फानन में एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने बेचैनी की शिकायत की और उनके हाथ पर कांच के टूटे हुए टुकड़ों से चोट लगने की बात सामने आई.

India News
अगला लेख