Begin typing your search...

कौन थे बजरंग दल के कार्यकर्ता सुहास शेट्टी, जिन्हें बीच चौराहे पर तलवार से काटकर की गई हत्या? तनाव जारी

बजरंग दल के कार्यकर्ता सुहास शेट्टी (उम्र 34) की 30 अप्रैल 2025 को कर्नाटक के उडुपी जिले के ब्रह्मावर इलाके में दिनदहाड़े चौराहे पर तलवार से काटकर हत्या कर दी गई. सुहास स्थानीय स्तर पर सक्रिय हिन्दू संगठन कार्यकर्ता थे और कुछ समय से कथित गौ तस्करी व लव जिहाद के खिलाफ मुहिम में जुड़े हुए थे. हमले के वक्त वे अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, जब चार हमलावरों ने घेरकर उन पर तलवारों व अन्य धारदार हथियारों से हमला किया.

कौन थे बजरंग दल के कार्यकर्ता सुहास शेट्टी, जिन्हें बीच चौराहे पर तलवार से काटकर की गई हत्या? तनाव जारी
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 2 May 2025 7:10 PM

कर्नाटक के मंगलुरु में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज हत्या ने पूरी तरह से राज्य में तनाव पैदा कर दिया है. बजरंग दल से जुड़े सुहास शेट्टी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 34 वर्षीय शेट्टी, जो हाल ही में जमानत पर बाहर था, 2022 के चर्चित मोहम्मद फाजिल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. फाजिल की हत्या को भाजपा युवा नेता प्रवीण नेत्तरु की हत्या के जवाब में बदले की कार्रवाई माना गया था. अब शेट्टी की योजनाबद्ध हत्या ने इलाके में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव की आशंका खड़ी कर दी है.

वारदात कैसे हुई?

शेट्टी गुरुवार रात करीब 8:30 बजे अपने साथियों के साथ इनोवा कार में सफर कर रहा था. चश्मदीदों के मुताबिक, एक मछली से लदी टेम्पो ने जानबूझकर उनकी कार को टक्कर मार दी. हादसे के तुरंत बाद, एक स्विफ्ट कार से चार हथियारबंद हमलावर उतरे और उन्होंने सुहास पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पूरी वारदात एक राहगीर के मोबाइल में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हत्या के कुछ ही समय बाद 'Troll_mayadiaka' नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘Finish’ शीर्षक वाला पोस्ट डाला गया और उस पर लिखा था, 'अगली विकेट का इंतजार है.' पुलिस इस पोस्ट और इससे पहले ‘Target Killer-03’ नामक पेज पर आई धमकियों को बदले की साजिश के सबूत के तौर पर खंगाल रही है.

सुहास शेट्टी के बारे में...

सुहास शेट्टी दक्षिण कन्नड़ में बजरंग दल का जाना-पहचाना चेहरा था और संगठन की गौ रक्षा इकाई का अहम सदस्य भी. उस पर हत्या और हत्या की कोशिश समेत कई संगीन केस दर्ज थे. 2022 में फाजिल हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता होने के चलते उसका नाम राष्ट्रीय सुर्खियों में आया. मार्च 2024 में उसे इस मामले में जमानत मिली थी। माना जाता है कि फाजिल की हत्या में सुहास ने अपनी टीम का नेतृत्व किया था, जो प्रवीण नेत्तरु की हत्या के जवाब में की गई थी.

क्यों भड़के हालात?

सुहास की हत्या के बाद मंगलुरु और खासकर दक्षिण कन्नड़ जिले में हालात फिर से तनावपूर्ण हो गए हैं. विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने 2 मई को स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया है. संभावित हिंसा को देखते हुए पुलिस ने प्रमुख इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. यह घटना न केवल प्रतीकात्मक रूप से संवेदनशील है बल्कि पूरे तटीय कर्नाटक को एक बार फिर सांप्रदायिक झड़पों की दहलीज पर ला खड़ा कर सकती है.

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, जबकि जांच एजेंसियां इस मामले की तह तक जाने में जुटी हैं. खुलेआम हुई इस नृशंस हत्या और सोशल मीडिया पर मिले डिजिटल सुरागों ने कर्नाटक के तटीय इलाके में बदले के सिलसिलेवार हत्याओं की कड़ी को और गहरा कर दिया है.

अगला लेख