Begin typing your search...

लाइफ में नहीं था प्लान B... मिलिए प्रयागराज की UPSC टॉपर शक्ति दुबे से, बोलीं- सक्सेस के रहे तीन पिलर

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है. प्रयागराज की शक्ति दुबे ने इस परीक्षा में पहले स्थान के साथ इतिहास रच लिया है. उन्होंने अपनी तैयारी में सात साल की कठिन तपस्या के बाद यह सफलता प्राप्त की. हर्षिता गोयल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. UPSC परीक्षा भारतीय प्रशासनिक, पुलिस और विदेश सेवा में नियुक्ति के लिए होती है.

लाइफ में नहीं था प्लान B... मिलिए प्रयागराज की UPSC टॉपर शक्ति दुबे से, बोलीं- सक्सेस के रहे तीन पिलर
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 22 April 2025 3:40 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट 22 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया है. जिसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे ने देशभर में टॉप कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की, जबकि हर्षिता गोयल दूसरे स्थान पर रहीं.

हर साल लाखों छात्र इस प्रतिष्ठित परीक्षा में हिस्सा लेते हैं, जिसे देश की सबसे कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में गिना जाता है. इस साल के टॉप 10 उम्मीदवारों ने खासा ध्यान खींचा है. यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) समेत अन्य केंद्रीय सेवाओं में नियुक्तियों के लिए आयोजित की जाती है, और इसे पास करना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.

कौन है शक्ति दुबे?

UPSC 2024 का परिणाम जैसे ही घोषित हुआ, प्रयागराज की शक्ति दुबे का नाम देशभर में छा गया. उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर लाखों युवाओं के लिए मिसाल पेश की है. शक्ति की यह उपलब्धि सिर्फ एक परीक्षा की जीत नहीं, बल्कि सात साल की अथक मेहनत और धैर्य की कहानी है. शक्ति दुबे ने साल 2018 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बायोकैमिस्ट्री में एमएससी किया था. इसके बाद उन्होंने अपने आप को पूरी तरह UPSC की तैयारी में झोंक दिया. उन्होंने न तो किसी सरकारी नौकरी की तलाश की, न ही Plan B का सहारा लिया, सिर्फ एक लक्ष्य, IAS बनना. इस सफर में कई बार निराशा मिली, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

परिवार, मार्गदर्शन और अनुशासन थे सक्सेस के पिलर

उनकी शैक्षणिक यात्रा भी बेहद प्रेरणादायक रही है. शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और फिर BHU से पोस्ट-ग्रेजुएशन. साइंस स्ट्रीम होने के बावजूद उन्होंने UPSC में अपने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को चुना और उसमें सफलता हासिल की. शक्ति दुबे का मानना है कि केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि देश और समाज को समझने की गहराई इस परीक्षा की असली तैयारी है. उनका कहना है कि परिवार का साथ, सही मार्गदर्शन और लगातार अनुशासन ही उनके इस सफर के तीन मजबूत स्तंभ रहे.

15 दिनों में आयेगी मार्कशीट

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार, इस वर्ष की परीक्षा में कुल 2845 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू तक पहुंच बनाई थी. अंतिम चयन के लिए व्यक्तित्व परीक्षण जनवरी से अप्रैल के बीच आयोजित किया गया था. आयोग ने बताया कि उम्मीदवारों की मार्कशीट 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक की जाएगी.

India News
अगला लेख