कौन हैं प्रिया सरोज? भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से होगी आज सगाई, लखनऊ के इस होटल में पहुंचेंगी ये बड़ी हस्तियां
प्रिया सरोज का परिवार और उनके करीबी पहले ही लखनऊ के गोमती नगर स्थित आवास पर पहुंच चुके हैं. वहीं रिंकू सिंह का परिवार रविवार को लखनऊ पहुंचेगा, दोनों ने एक-दूसरे के लिए खास रिंग्स चुनी हैं.

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की सगाई को लेकर तैयारियां जोरों पर है. यह हाई-प्रोफाइल सगाई रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल 'द सेंट्रम' में आयोजित होगी, जहां राजनीति और क्रिकेट की दुनिया का मेल देखने को मिलेगा. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई उसी होटल में हो रही है जहां हाल ही में टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव की भी रिंग सेरेमनी हुई थी.
एनडीटीवी की टीम ने जब 'द सेंट्रम' होटल में जाकर तैयारियों का जायजा लिया, तो वहां फूलों और गुब्बारों से सजा हुआ ग्रैंड हॉल पूरी तरह तैयार मिला. सफेद चादरों और येलो रिबन से सजी कुर्सियाँ, सजे हुए मंच और लाइटिंग ने इस रिंग सेरेमनी को और भी खास बना दिया है. होटल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि समारोह में कुल 300 मेहमानों को इन्वाइट किया गया है. खास बात यह है कि इस रिंग सेरेमनी में पूरी तरह वेजेटेरियन जाएगा. गोयल ने यह भी बताया कि आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमें इस होटल में रुकी थीं, जिससे होटल की क्रिकेट जगत में पहचान और भी मजबूत हुई है.
कौन हैं प्रिया सरोज
प्रिया सरोज 2024 के लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी से मछलीशहर (आरक्षित) सीट से सांसद चुनी गईं. वे देश की सबसे युवा महिला सांसदों में से एक हैं. लॉ की पढ़ाई कर चुकीं प्रिया, पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी हैं, और राजनीति का गहरा अनुभव घर से मिला है. उन्होंने कम उम्र में ही सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय भागीदारी शुरू कर दी थी, और अब संसद में युवाओं की मजबूत आवाज बनकर उभरी हैं.
कौन-कौन होगा शामिल?
सूत्रों के मुताबिक, इस समारोह में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन समेत कई दिग्गज नेताओं और क्रिकेट जगत की हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. हालांकि, गेस्ट लिस्ट को लेकर होटल मैनेजर को पूरी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन चर्चित नामों के आने की चर्चा है.
परिवारों की तैयारियां
प्रिया सरोज का परिवार और उनके करीबी पहले ही लखनऊ के गोमती नगर स्थित आवास पर पहुंच चुके हैं. वहीं रिंकू सिंह का परिवार रविवार को लखनऊ पहुंचेगा, दोनों ने एक-दूसरे के लिए खास रिंग्स चुनी हैं. प्रिया ने अपनी रिंग कोलकाता से खरीदी, जबकि रिंकू ने मुंबई से। दोनों की रिंग की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं प्रिया का लहंगा दिल्ली के एक फेमस डिजाइनर से खास तौर पर तैयार करवाया गया है.
कब होगी शादी?
दोनों की शादी इसी साल 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगी. इस ग्रैंड शादी में क्रिकेटर्स, फिल्मी सितारे, उद्योगपति और राजनेताओं के शामिल होने की संभावना है. बताया जाता है कि रिंकू और प्रिया की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता तय हो गया. अब यह जोड़ी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें राजनीति की समझ और क्रिकेट की चमक दोनों का दिलचस्प संगम दिखाई देगा.