Begin typing your search...

कश्‍मीर से लेकर हिमाचल तक पहाड़ों पर बिछी सफेद चादर, फंसे हजारों लोग; स्‍नोफॉल मजा है या सजा? Video

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी को लेकर पर्यटकों में भारी उत्साह है. क्रिसमस और नया साल से पहले पर्यटक वहां जाकर इसका आनंद लेना चाहते हैं. एक तरफ पर्यटक स्नोफॉल का आनंद उठा रहे हैं. वहीं, आम लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा है. शिमला में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

कश्‍मीर से लेकर हिमाचल तक पहाड़ों पर बिछी सफेद चादर, फंसे हजारों लोग; स्‍नोफॉल मजा है या सजा? Video
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 24 Dec 2024 4:30 PM IST

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी को लेकर पर्यटकों में भारी उत्साह है. क्रिसमस और नया साल से पहले पर्यटक वहां जाकर इसका आनंद लेना चाहते हैं. एक तरफ पर्यटक स्नोफॉल का आनंद उठा रहे हैं. वहीं, आम लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा है. शिमला में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. ग्रामीण और ऊंचाई वाले इलाकों में 112 सड़कें बंद हो गई हैं.

वहीं, अटल टनल में 1000 से ज्यादा गाड़ियां फंसी हुई हैं. साथ ही 700 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में बर्फबारी के बीच गाड़ियां फंसी हुई दिखाई दे रही है. साथ ही चलते चलते कई गाड़ियां बर्फ में फिसलकर एक दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो रही हैं. वीडियो से पता चल रहा है कि ये स्नोफॉल पर्यटकों के लिए सजा हो रही है.

मनाली में लगा जाम

हिमाचल प्रदेश के मनाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बर्फ़बारी हो रही है और गाड़ी फिसलकर सड़क किनारे पहाड़ से टकरा गई है. वीडियो में शख्स कहते दिख रहा है कि पूरा जाम लगा हुआ है. पहाड़ों में सेफ ड्राइव करना चाहिए.

बर्फ से ढका अटल टनल

अटल टनल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रहा है.

लेह में सफ़ेद हुआ पहाड़

लेह में हुई बर्फबारी से पहाड़ ढक गए हैं. इस वजह से ठंड ज्यादा बढ़ गई है और शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया है.

हिमाचल में दिखा स्नो लेपर्ड

किन्नौर के पूह स्थित एक मंदिर में स्नो लेपर्ड को देखा गया. इसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है.

कुफरी में भी हुआ स्नोफॉल

कुफरी में सुबह सुबह स्नोफॉल हुआ. वीडियो में दिख रहा है कि सभी घर की छतों और गाड़ियों पर बर्फ जमा हुआ है.

उत्तराखंड में गिरी बर्फ

उत्तराखंड में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है. चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी में बर्फबारी हुई है.

जम गई डल लेक

तापमान में गिरावट होने के कारण डल लेक जम गई है. बर्फ हटाकर वोट चलाते लोगों का वीडियो आया सामने



India News
अगला लेख