ये हैं आतंकवाद के अड्डे! ऑपरेशन सिंदूर में कहां गिरी भारतीय मिसाइलें, मैप से हुआ पर्दाफाश
भारतीय सशस्त्र बलों ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर की प्रगति पर ब्रीफिंग के दौरान एक खास मैप जारी किया. इस नक्शे में उन सभी ठिकानों को दिखाया गया जिन्हें भारतीय वायुसेना ने अपने सटीक हमलों में ध्वस्त किया है. सेना के मुताबिक, ये टारगेट्स पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के भीतर मौजूद आतंकी अड्डे थे, जहां से भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही थी.
भारतीय सशस्त्र बलों ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर की प्रगति पर ब्रीफिंग के दौरान एक खास मैप जारी किया. इस नक्शे में उन सभी ठिकानों को दिखाया गया जिन्हें भारतीय वायुसेना ने अपने सटीक हमलों में ध्वस्त किया है. सेना के मुताबिक, ये टारगेट्स पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के भीतर मौजूद आतंकी अड्डे थे, जहां से भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही थी.
सेना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत वायुसेना ने अत्याधुनिक हथियारों और स्वदेशी मिसाइल सिस्टम की मदद से आतंकियों के लॉन्च पैड्स, गोला-बारूद डिपो और ट्रेनिंग कैंप्स पर अचूक प्रहार किए. नक्शा जारी करते हुए सेना ने कहा, 'हर टारगेट को सटीकता से ध्वस्त किया गया ताकि आतंकवाद की जड़ को खत्म किया जा सके.
सीजफायर के बाद भारत-पाक DGMO लेवल की बातचीत
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच एक बड़ी डिप्लोमैटिक हलचल सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के DGMO (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस) स्तर की बातचीत हॉटलाइन के जरिए हुई है. ये बातचीत ऐसे समय हुई है जब कुछ दिन पहले दोनों पड़ोसी परमाणु संपन्न देशों ने सीमा पार फायरिंग रोकने के लिए सीजफायर पर सहमति जताई थी. सेना के सूत्रों ने बताया कि बातचीत का मकसद था. सीमा पर शांति बनाए रखना और भविष्य में किसी भी तरह के संघर्ष को टालना. जल्द ही इस बातचीत से जुड़ी और जानकारियां भी सामने आने की उम्मीद है.
भारत ने साफ कर दिया है कि उसके सारे सैन्य अड्डे और वायु रक्षा सिस्टम 24 घंटे पूरी ताकत से एक्टिव हैं और दुश्मन पर करारा जवाब देने को तैयार हैं. सोमवार को तीनों सेनाओं ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ऐसे पक्के सबूत पेश किए, जिनसे साफ हो गया कि पाकिस्तान के हर हमले को हमारे जवानों ने नाकाम कर दिया. भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल ए.के. भारती ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आकाश जैसी देसी मिसाइलों और एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हमलों को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने दो टूक कहा, 'हमारा निशाना आतंकवादियों और उनके अड्डों पर था, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने खुद मोर्चा संभालकर हालात को और बिगाड़ा.'
'आसमान में दुश्मन का सफाया' - सेना ने दिखाया धांसू वीडियो
सेना ने आज एक दमदार वीडियो भी दिखाया, जिसका नाम था 'आसमान में ही दुश्मन नष्ट'. इस वीडियो में थल सेना, नौसेना और वायुसेना के साझा ऑपरेशन की झलकियां दिखाई गईं. वीडियो के एक सीन में पाकिस्तानी मिराज फाइटर जेट का मलबा भी दिखाया गया। फोटो पर साफ लिखा था - “पाकिस्तानी मिराज… चकनाचूर हो गया.' खबरों के मुताबिक, भारत ने हाल की झड़पों के दौरान एक पाकिस्तानी मिराज जेट मार गिराया था, जिसकी अब तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. इस फाइटर जेट को 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मार गिराया गया था, जब भारतीय सेना PoK और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कर रही थी.
पाक के ड्रोन्स, मिसाइल और फाइटर जेट्स भी फेल
एयर मार्शल भारती ने बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय ठिकानों पर ड्रोन्स, मिसाइल और फाइटर जेट्स से हमले की कोशिश की थी। मगर भारत के आकाश मिसाइल सिस्टम और दूसरी देसी तकनीकों ने दुश्मन के हर वार को हवा में ही रोक दिया. कुल मिलाकर संदेश साफ है- भारत की सेनाएं न सिर्फ तैयार हैं, बल्कि हर हमले का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं. दुश्मन कुछ भी कर ले, हमारे जांबाज आसमान में ही उसका सफाया कर देंगे.





