पति ने नहीं दिए 8 करोड़ रुपये तो पत्नी जला आई 800 किमी दूर लाश, पुलिस ने ऐसे खोले राज
तेलंगाना के कारोबारी की हत्या को कर्नाटक पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में कारोबारी की पत्नी समेत दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये की संपत्ति के चलते इस वरदात को अंजाम दिया था. पुलिस को कारोबारी की जली हुई लाश मिली थी.

तेलंगाना के कारोबारी की हत्या को कर्नाटक पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में कारोबारी की पत्नी समेत दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये की संपत्ति के चलते इस वरदात को अंजाम दिया था. पुलिस को कारोबारी की जली हुई लाश मिली थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मृतक की पहचान 54 वर्षीय रमेश के रूप में हुई.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच 8 अक्टूबर को शुरू हुई जब कोडागु के एक कॉफी एस्टेट के एक अज्ञात शव मिला. पुलिस ने रमेश की दूसरी पत्नी 29 वर्षीय निहारिका पी, उसके सहयोगी पशु चिकित्सक डॉ. निखिल और बेंगलुरु निवासी अंकुर राणा को गिरफ्तार किया. निखिल मैरेड्डी (28) दोनों बेंगलुरु के राममूर्ति नगरा से और अंकुल राणा (30) हरियाणा से हैं. पुलिस ने अपराध के लिए इस्तेमाल की गई कार और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने खोले ऐसे राज
बीते 8 अक्टूबर को सुन्तिकोप्पा के पास एक एस्टेट के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति का आधा जला हुआ शव मिला था. व्यक्ति की पहचान पता लगाने और मामले के पीछे के रहस्य को सुलझाने के लिए 16 पुलिस कर्मियों के चार विशेष टीमों का गठन किया गया था. SP ने कहा कि मामला बहुत संवदनशीन था इसलिए शव के जल जाने के कारण मृतक की पहचान करना बहुत चुनौतीपूर्ण था.
इसके बाद वाहनों का पता लगाने के लिए 500 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की गई. टीमों ने 10 दिनों तक तकनीकी विवरण एकत्र किए। अपराध में इस्तेमाल की गई संदिग्ध कार के बारे में मिली जानकारी के आधार पर, पीड़ित की पहचान हैदराबाद के रमेश कुमार (54) के रूप की गई है.
हत्या की पूरी वारदात
पुलिस ने बताया कि नाराज होकर निहारिका ने अंकुर के साथ मिलक प्लान बनाया. इसके आगे बताया कि उसने कथित तौर पर रमेश को हैदराबाद के उप्पल बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी. कथित तौर पर निहारिका और उसके साथ शव को करीब 840 किलोमीटर दूर कोडागू पहुंचाया. इसके बाद रमेश के शव को कंबल में लपेटकर कॉफी के बगान में आग लगा दी. खास बात है कि निहारिका ने रमेश के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.