"भाई ये तुम हो क्या?" - WhatsApp पर आई एक फोटो, किया Download और Bank Account हो गया खाली!
Steganography से लैस वायरस अब फोटो में छुपकर आ रहा है, और WhatsApp बन रहा है साइबर क्राइम का नया अड्डा! WhatsApp image download scam से कैसे बचें.. जानें 5 simple hacks

भाई एक फोटो भेजी है, ज़रा देख के बता इसमें दिख रहा बंदा.. तु है क्या?
और बस… आपकी ज़िंदगी में एक नया virus घुस चुका होता है.. नाम है WhatsApp Image Scam.
ये कोई forwarded joke या ‘Good Morning’ वाली मम्मी की फोटो नहीं है. ये है एक high-tech cyber scam जो दिखता है harmless pic, लेकिन उसके अंदर छुपा होता है खूंखार malware. और जैसे ही आपने वो image डाउनलोड की, समझो आपकी privacy, bank account और digital life का कफन उठ चुका है.
क्या होता है इस scam में?
Scammer आपको एक random WhatsApp message भेजता है जिसमें एक फोटो होती है ..emotional trap वाली: "भाई ये तु है क्या?"
या फिर, "इस फोटो में कोई तुम्हारा जान-पहचान वाला लग रहा है?"
आपने curiosity में image open की.. और वहीं हो गया game over.
Image के अंदर लुकाछुपी खेल रहा होता है एक छोटा सा वायरस, जिसे experts कहते हैं: LSB Steganography.
मतलब, image में data इस तरह छुपाया जाता है कि आम आदमी तो क्या, phone भी पकड़ नहीं पाता।
और जब आपने वो image open की - वो virus activate हो जाता है, और फिर:
- OTP chori
- Password चुरा लिए
- Banking apps तक full access
- और कई बार तो phone का camera और mic तक control में ले लेते हैं
मतलब, आप समझ रहे हो? आपका ही phone आपके खिलाफ गवाही देने लगता है!
जबलपुर केस:
एक 30-year-old लड़के को WhatsApp पे unknown number से image मिली. उसने पहले ignore किया, लेकिन फिर लगातार call आने पर curiosity में देख ली. कुछ घंटे बाद उसका ₹2 लाख का bank account साफ़!
5 Hacks to Save Yourself from Image Scam:
1. Auto-download बंद कर दो अभी के अभी:
WhatsApp > Settings > Storage and Data > Media auto-download
सिर्फ WiFi पे download allowed रखो और unknown sender से कभी मत download करो
2. Truecaller लगाओ:
Unknown number से message आए? Truecaller से पहले उसका background चेक करो
Spam flagged है तो सीधा block करो, देशभक्ति यहीं से शुरू होती है!
3. Emotional Messages यानी कि Red Alert:
“ये तुम हो क्या?”, “पता करो इसमें कौन है?” टाइप के messages scams होते हैं।
दिल को समझाओ, curiosity को मारो, message को block मारो।
4. Antivirus App रखो:
Phone में proper antivirus रखो - कोई free वाला नहीं, भरोसेमंद brand चुनो
Scam वाले अब हथियार लेकर नहीं आते, .jpg file में छुपते हैं
5. Digital ज्ञान फैलाओ:
अपने घरवालों, friends और व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के professors (मम्मी-पापा) को इस बारे में समझाओ
हर घर WhatsApp Safe Zone बनेगा तो ही nation safe रहेगा
Bottom Line:
WhatsApp अब सिर्फ memes और शायरी का अड्डा नहीं रहा
"भाई ज़रा ये फोटो देखो" — इस innocent-looking message के पीछे हो सकता है cyber attack का full plan.
आपका एक tap किसी hacker को करोड़पति बना सकता है
So next time, curiosity मारे तो भी image मत खोलना — वरना bank balance खुद 'Last Seen Recently' हो जाएगा!