Begin typing your search...

BJP के संकल्प पत्र में किसके लिए क्या वादा? युवा, महिला, बुजुर्ग, हर तबके में कुछ न कुछ

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें किसानों, महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया गया है.

BJP के संकल्प पत्र में किसके लिए क्या वादा? युवा, महिला, बुजुर्ग, हर तबके में कुछ न कुछ
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 Nov 2024 1:25 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें किसानों, महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया गया है. इस मौके पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, बीजेपी स्टेट चीफ चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी चीफ आशीष शेलार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. घोषणा पत्र में भाजपा ने राज्य के विकास, सामाजिक कल्याण और रोजगार सृजन के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है, जो आगामी चुनाव में पार्टी के लिए एक अहम चुनावी मुद्दा बन सकती हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के घोषणापत्र के लॉन्च पर, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, 'इस घोषणापत्र के माध्यम से, पीएम मोदी के दृष्टिकोण को महाराष्ट्र में लाया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हाथों से घोषणापत्र का अनावरण किया है'


किसानों का कर्ज माफ - भाजपा ने महाराष्ट्र में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया है और साथ ही किसानों के लिए भावांतर योजना लागू करने की घोषणा की है. महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता - महिलाओं को हर माह 2100 रुपये देने का ऐलान किया गया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का लक्ष्य है.

25 लाख नई नौकरियां - भाजपा ने राज्य में 25 लाख नई नौकरियां सृजित करने का वादा किया है, साथ ही स्किल सेंटर्स खोलने की योजना बनाई है, ताकि युवाओं को बेहतर कौशल प्रशिक्षण मिल सके. वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी - भाजपा ने वृद्धा पेंशन को 2100 रुपये प्रतिमाह करने का वादा भी किया है, जिससे वृद्धों को वित्तीय सहायता मिल सके.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के घोषणापत्र लॉन्च के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस की जातिवाद की राजनीति समाज को भटका रही है और पीएम मोदी इस संबंध में महाराष्ट्र के लोगों को सचेत कर रहे हैं.'

इसके अतिरिक्त, इसने उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए 15 लाख तक के ब्याज मुक्त ऋण, प्रत्येक जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज आकांक्षा केंद्र की स्थापना पार्टी ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का भी वादा किया है, जिसका उद्देश्य वर्ष 2028 तक महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है, जिसमें नागपुर, पुणे, नासिक जैसे शहरों को एयरोस्पेस हब बनाना शामिल है.

अगला लेख