Begin typing your search...

क्या है Reward Point Scam? SBI भी दे रहा सावधान रहने की सलाह; बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को Reward Point Scam से बचने के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं. दरअसल टेक्स्ट और व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. इससे ग्राहकों की नीजि जानकारी को एकत्र करने की कोशिश की जा रही है. ताकी उनके अकाउंट को खाली किया जा सके. ऐसे स्कैम्स से बचने के कुछ उपाय भी बैंक ने दिए हैं.

क्या है Reward Point Scam? SBI भी दे रहा सावधान रहने की सलाह; बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 4 Nov 2024 5:20 PM IST

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बैंक कस्टमर्स को फ्रॉड मैसेज से सुरक्षित रहने की सलाह दी है. दरअसल स्कैमर्स नए तीरके ढूंढते हुए लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक स्कैम की जानकारी सामने आई है. जिसे आप सभी Reward Point Scam के नाम से जान सकते हैं. इसी स्कैम से बचने के लिए बैंक ने चेतावनी दी है.

बैंक की ओर से सोशल मीडिया पर इस स्कैम से बचने के कुछ उपाय और इसके पीछे के मकसद की भी जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार लोगों की पर्सनल इंफोर्मेशन कलेक्ट करने की उद्देश्य से लोगों को फसाया जा रहा है.

Reward Point Scam क्या है?

लोगों को अपने जाल में फसाने के लिए स्कैमर्स व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर बताते हैं, कि उन्हें रिवॉर्ड के रूप में कुछ क्वाइंस दिए गए हैं. यह क्वाइंस ग्राहकों के अकाउंट में ही जमा है. इसे पाने के लिए आपको एक ऐप्लीकेशन डाउनलोड मारने की जरुरत है. इस मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजा जाता है. यदि आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो इस स्कैम में फस सकते हैं.

बैंक ने जानकारी देते हुए कहा कि इस लिंक करने के बाद आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक नई वेबसाइट खुलेगी या फिर एक ऐप्लीकेशन भी आपको डाउनलोड करने को कहा जाता है. इसी के जरिए स्कैमर्स आपके जरुरी डेटा की चोरी करती है. डेटा आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ही चोरी किया जाता है. अगर आप इसके जरिए किसी को पेमंट भी करते हैं तो इसका एक मैसेज भी स्कैमर्स के पास जाता है. बैंक ने बताया कि किस तरह स्कैमर्स आपको मैसेज भेजकर आपका डेटा चोरी करता है,

ऐसे मैसेज से सावधान

“Dear Customer Account- Yono_SBI net banking

Reward point INR Rs.9895 will be Today expiry documents redeem YOUR CASH

click Link https://ehct.short.gv/MeRIX7” बैंक ने ग्राहकों से इस तरह के स्कैम से बचने के निर्देश दिए हैं. बैंक का कहना है कि इस तरह के मैसेज मिलने के बाद कृप्या उसपर क्लिक न करें. एसबीआई या फिर बैंक की ओर से ऐसे ऐप्स के लिंक या फिर इस तरह का रिवॉर्ड नहीं दिया जा रहा है. वहीं एसबीआई ने बताया कि ऐसे मैसेज अकसर व्हाट्सऐप या फिर टैक्स्ट मैसेज के जरिए भेजे जाते हैं. इसलिए ऐसे मैसेज को इग्नोर कीजिए.

क्या करना चाहिए?

अगर आपको ऐसे मैसेज मिलते हैं, तो बैंक ने इन्हें इग्नोर करने को कहा है. इतना ही नहीं आप अपने नजीदीकी ब्रांच पर जाकर इसकी कंप्लेंट कर सकते हैं. ऐसे खतरों से बचे रहना और आवश्यक जानकारी देते हुए सावधानी बरतना जरूरी है.

अगला लेख