Begin typing your search...

जासूस ज्योति मल्‍होत्रा का केक वाले पाक एजेंट से क्या है कनेक्शन, Social Media पर तस्वीर Viral

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के दो दिन बाद दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में एक शख्स को केक के डिब्बे के साथ प्रवेश करते देखा गया. जब रिपोर्टरों ने उससे सवाल किए तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप ऑफिस में चला गया.

जासूस ज्योति मल्‍होत्रा का केक वाले पाक एजेंट से क्या है कनेक्शन, Social Media पर तस्वीर Viral
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 19 May 2025 6:10 PM

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के दो दिन बाद दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में एक शख्स को केक के डिब्बे के साथ प्रवेश करते देखा गया. जब रिपोर्टरों ने उससे सवाल किए तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप ऑफिस में चला गया. अब जांच में सामने आया है कि यही व्यक्ति हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के एक पुराने वीडियो में भी नजर आया था, जिस पर अब आधिकारिक गोपनीयता कानून और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज है.

पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा ने 2025 की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की यात्रा की थी- यह यात्रा उसी इलाके में हुए आतंकी हमले से कुछ ही समय पहले की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. इसके बाद वह पाकिस्तान भी गईं. अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इन दोनों यात्राओं के बीच कोई संबंध है.

हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सवान ने बताया, 'अब युद्ध सिर्फ बॉर्डर पर नहीं लड़े जाते. हमें जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां सोशल मीडिया पर सक्रिय प्रभावशाली लोगों को अपने एजेंडे के लिए तैयार कर रही हैं. ज्योति को भी एक ‘एसेट’ के रूप में तैयार किया जा रहा था. वह पाकिस्तान और चीन दोनों जा चुकी हैं. वह पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थीं.'

2023 में ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन में एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी, जहां वह वीजा के लिए गई थीं। एफआईआर के मुताबिक, पाकिस्तान दौरे के दौरान दानिश के संपर्क अली अहवान ने उनकी मेहमाननवाज़ी की और पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों से मुलाकात करवाई. वहां उनकी मुलाकात शाकिर और राणा शाहबाज़ से करवाई गई. शाहबाज़ का नंबर उनके फोन में 'जट्ट रंधावा' के नाम से सेव था.

ज्याति पर क्या है आरोप?

ज्योति पर पाक खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स. उनके चैनल पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो हैं जिनमें शीर्षक दिए गए हैं -'Indian Girl in Pakistan’, ‘Exploring Lahore’, ‘At Katas Raj Temple’ और ‘Rides Luxury Bus in Pakistan’। कुल 487 वीडियो बना चुकी ज्योति ने खुद को चैनल पर बताया है – 'Nomadic Leo Girl', 'Wanderer Haryanvi + Punjabi' और 'पुराने ख्यालों की मॉडर्न लड़की'.

अगला लेख