Begin typing your search...

VIDEO: सीएम पद की शपथ को लेकर ये क्या बोल गए उमर अब्दुल्ला, हरियाणा पर कही ये बात

Jammu kashmir Vidhan Sabha Chunav Result 2024: चुनावी नतीजे आने के बाद जम्मू- कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन इस बीच मीडिया से बात करते उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ले रहा हूं.

VIDEO: सीएम पद की शपथ को लेकर ये क्या बोल गए उमर अब्दुल्ला, हरियाणा पर कही ये बात
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 Oct 2024 11:25 AM IST

Jammu kashmir Vidhan Sabha Chunav Result 2024: जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नेशनल कॉन्फ्रेस के उपाध्यक्ष और नवनिर्वाचित विधायक उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं जम्मू- कश्मीर के वोटर्स का आभारी हूं उन्होंने अपने मत का उपयोग किया जबकि बीते 10 सालों से यहां लोकतंत्र को पनपने नहीं दिया गया था.

जम्मू- कश्मीर के श्रीनगर में उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात चीत और इस पर पत्रकार पूछते हैं कि आप बडगाम और गांदरबल के बीच वह कौन सी सीट छोड़ेंगे, इस पर जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और नवनिर्वाचित विधायक उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि, 'मैं दोनों सीटें बरकरार नहीं रख सकता, मुझे एक सीट छोड़नी होगी. इसका फैसला मैं अभी नहीं कर सकता हूं, मैं अपने सहकर्मियों से चर्चा करूंगा और जो निर्णय लिया जाएगा उसके बारे में आपको बताऊंगा.'

शपथ ग्रहण समारोह पर जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और नवनिर्वाचित विधायक उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, 'अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ये चीजें लोकतांत्रिक तरीके से की गई हैं. एक विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी. मैं कल पार्टी अध्यक्ष फारूक साहब से बात हो रही थी, हमने तय किया है कि कल विधायक दल की बैठक होगी, उसके बाद गठबंधन की बैठक होगी, गठबंधन अपना नेता चुनेगा और उसके बाद हम राजभवन जाएंगे दावा...मुझे उम्मीद है कि यह अगले शुल्क दिनों में पूरा हो जाएगा."


पीडीपी पर, जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और नवनिर्वाचित विधायक उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, "फिलहाल, हम इस पर कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं. पीडीपी की ओर से हमसे कोई संपर्क नहीं किया गया है, हमने कोई संपर्क नहीं किया है. मुझे लगता है कि इस समय, चुनावों के नतीजों को देखते हुए, जो उनके लिए काफी झटका है, मैं समझ सकता हूं कि किसी समय, संचार के माध्यम से बहुत अधिक आंतरिक चर्चा चल रही होगी खुल जाएगा, हम बैठेंगे और उनसे बात करेंगे लेकिन फिलहाल यह हमारी प्राथमिकता नहीं है.'

अगला लेख