Weather Update Today: दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का कहर: आपके यहां कैसा रहेगा मौसम?
भारत में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है. उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का दौर शुरू हो गया है, जबकि दक्षिण भारत में चक्रवात दितवाह के कारण भारी बारिश और वज्रपात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. उत्तर-पश्चिम भारत में सबसे ठंडा राज्य राजस्थान बना हुआ है, जहां फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. सीकर, चूरू, गंगानगर, नागौर जैसे इलाकों में भी पारा 3-5 डिग्री के बीच सिमट गया है. दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है, जो इस सीजन का सबसे कम है.
Weather Update Today: दिसंबर की असली सर्दी शुरू हो गई है पूरे देश में मौसम तेजी से बदल रहा है. कहीं कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर है, तो कहीं भारी बारिश और तूफान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली में अब सुबह-सुबह रजाई से निकलना मुश्किल हो रहा है. कल यानी 5 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री के करीब रहेगा, यानी दिन में हल्की धूप मिलेगी, लेकिन सर्द हवाएं चलेंगी जिससे ठिठुरन महसूस होगी. सुबह हल्का कोहरा भी छा सकता है। आसमान ज्यादातर साफ रहेगा, लेकिन कभी-कभी हल्के बादल दिख सकते हैं. हवा की गुणवत्ता (AQI) अभी भी खराब श्रेणी में रहेगी, इसलिए बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं.
उत्तर प्रदेश में अब दिसंबर की असली ठंड शुरू हो गई है. अब तो दोपहर की धूप भी बस गुनगुनी-सी लग रही है, हड्डियों तक ठिठुरन पहुंच रही है. रातें तो पहले से ही बहुत सर्द थीं, लेकिन अब दिन भी कंपा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में पूरे उत्तर प्रदेश में दिन का तापमान (अधिकतम) करीब 2 डिग्री सेल्सियस और गिर जाएगा. रात का तापमान (न्यूनतम) 2 से 3 डिग्री तक और नीचे चला जाएगा. इससे प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने लगेगी. लोग सुबह-शाम तो क्या, दोपहर में भी ठंड से सिहर उठें. आज (5 दिसंबर) और कल पूरे यूपी में मौसम पूरी तरह सूखा (ड्राय) रहेगा, कहीं बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है. लेकिन सुबह के समय ज्यादातर जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. कई जगहों पर घना कोहरा भी पड़ेगा, जिसमें दृश्यता मात्र 400 से 500 मीटर या उससे भी कम रह सकती है यानी हाईवे पर गाड़ी चलाते समय बहुत सावधानी बरतें, हेडलाइट जलाकर और धीरे चलें.
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का कहर
पंजाब और हरियाणा में तो सर्दी अपने पूरे रंग में है. अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, चंडीगढ़, करनाल, हिसार, नारनौल जैसे लगभग सभी शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री से भी नीचे चला गया है. कई जगहों पर 3-4 डिग्री तक तापमान गिर गया है. लोगों को हड्डी तक ठंड लग रही है. सुबह और शाम को घना कोहरा छा रहा है, जिससे वाहन चलाने में बहुत परेशानी हो रही है. अब दिन में भी सूरज की गर्मी कम लग रही है.
राजस्थान में सबसे ज्यादा ठंड
राजस्थान इस बार सबसे ठंडा राज्य बन गया है. फतेहपुर में तो न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो पूरे देश में सबसे कम है. सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, अलवर, दौसा जैसे इलाकों में भी तापमान 3 से 6 डिग्री के बीच ही है. यहां रात में तो जैसे बर्फ जम रही हो. अगले हफ्ते तक और ठंड बढ़ने की संभावना है. अब सुबह-शाम घना कोहरा भी पड़ रहा है और शीतलहर चल रही है.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू
पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो गया है. इसके कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 5-7 दिसंबर से हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश हो सकती है. गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, लेह, कारगिल, केदारनाथ, बद्रीनाथ, केदारकांठा जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी की अच्छी संभावना है. इससे वहां का मौसम और भी खूबसूरत हो जाएगा, लेकिन सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं. श्रीनगर, जम्मू में भी हल्की बारिश हो सकती है.
दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में अभी भी भारी बारिश हो रही है. 'दितवाह' नाम का चक्रवाती सिस्टम सक्रिय है, जिसके कारण चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, वेल्लोर, कुड्डालोर आदि जिलों में तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ मुसलाधार बारिश हो रही है. 4, 5 और 6 दिसंबर को भी कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है. आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी है, इसलिए बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. अच्छी खबर यह है कि अगले 24-48 घंटों में यह सिस्टम कमजोर पड़ेगा और बारिश धीरे-धीरे कम हो जाएगी.





