इन राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली से तेलंगाना तक कल कैसा होगा मौसम?
दिल्ली में रविवार को बारिश का अलर्ट है। राजस्थान में मूसलाधार बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में भी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है।

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मॉनसून पूरे रंग में है। यहां जमकर बारिश हो रही। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार की सुबह सुहावनी रही और इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आगे भी कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। वहीं, रविवार को दिल्ली में बारिश का अलर्ट है। राजस्थान में मूसलाधार बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में भी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। तेलंगाना में बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। यहां 10 तारीख तक जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है। आंध्र प्रदेश में भी अगले 2 दिन तेज बारिश की संभावना है।
दिल्ली में जमकर बरस रहे बदरा
दिल्ली में इस मॉनसून बारिश ने लोगों को जमकर भिगाया है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी यहां बारिश के आसार हैं। दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर में कहीं-कहीं बरसात हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। विभाग ने कहा कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
राजस्थान में नहीं थम रहा बारिश का दौर
मॉनसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में भारी बारिश का दौर अभी कुछ दिन जारी रहने का अनुमान है। अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी 2-3 दिन मॉनसून सक्रिय रहने का अनुमान है। 8 सितंबर को उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। इसी तरह कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 8-9 सितंबर को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान है।
हिमाचल में बारिश के बीच 5 जिलों में बाढ़ की चेतावनी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में हल्की बाढ़ के जोखिम की चेतावनी जारी है। इसके साथ ही राज्य में बारिश के कारण 40 सड़कें बंद हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, कल भी बारिश का दौर जारी रहेगा। शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी और बिलासपुर जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश के बीच बाढ़ का अलर्ट है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर राज्य के 12 में से 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के 9 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। ऐसे में उन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने एलुरु, अल्लुरी सीतारामराजू (एएसआर), पार्वतीपुरम मान्यम, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पश्चिम गोदावरी, पूर्वी गोदावरी, एनटीआर और कृष्णा जिलों के लिए 'अलर्ट' जारी किया है। विभाग ने कोनसीमा, काकीनाडा, अनकापल्ली, यानम, विशाखापत्तनम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम, पार्वतीपुरम मान्यम और कृष्णा जिलों के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को अत्याधिक बारिश होने की संभावना जताई है। तेलंगाना में बारिश का अलर्ट है।