Dy CM की पत्नी रील्स बनाएंगी...! कन्हैया कुमार के बयान पर भड़की BJP, बोली- छिछोरों से आजादी कब?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी का तापमान तेज हो गया है, और इस बार कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की टिप्पणी ने विवाद को और बढ़ा दिया है. कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी, अमृता फडणवीस के बारे में एक विवादास्पद बयान दिया.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी का तापमान तेज हो गया है, और इस बार कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की टिप्पणी ने विवाद को और बढ़ा दिया है. कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी, अमृता फडणवीस के बारे में एक विवादास्पद बयान दिया, जिसे लेकर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस को ऐसे बयानबाजी से बचना चाहिए, और यह महिला सम्मान के खिलाफ है.
कन्हैया कुमार ने कहा, 'अगर यह धर्म युद्ध है तो जो भी नेता धर्म बचाने का भाषण देता है, उससे पूछिए. क्या नेता के बेटे-बेटियां भी धर्म बचाने की लड़ाई में शामिल होंगे? यह कैसे संभव है कि जनता धर्म बचाए और नेता के बच्चे विदेश में पढ़ाई करें? जनता धर्म बचाने के लिए कैसे जिम्मेदार हो सकती है, जबकि उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाती है?"
भाजपा ने बोला हमला
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कन्हैया की टिप्पाणी पर आपत्ति जताई है और इस पर हर मराठी महिला का अपमान बताया है.पूनावाला ने कन्हैया को संसद हमले के दोषी और आतंकवादी अफजल गुरु को समर्थक भी बताया है. साल 2016 में अफजल गुरु की डेथ एनिवर्सिटी पर JNU में एक विवादित बयान सामने आया है इस मामले में कन्हैया को कथित देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
जय शाह पर क्या बोले कन्हैया कुमार
कन्हैया ने गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पर निशाना साधा और कहा कि उनका बेटा, BBCI में आईपीएल के लिए टीम बना रहा है और हमको कहते हैं ड्रीम 11 पर टीम बनाइए. इसी के साथ कहा कि अगर क्रिकेटर बनाने का सपना दिखाकर जुआरी बनाना शुरू कर दिया है. हम भावुक लोग हैं, इसलिए देश के अंदर बहुत आसानी से भावनाओं को भड़का कर और गलत इस्तेमाल करके हमारा हक और अधिकार छीना जाता है.